कहा जाता है कि जानवर तो जानवर ही होता है। चाहे वह पालतू भी क्यों न हो। लोग हैं कि जानवरों के शौक में हद पार कर बैठते हैं। इसका एक खौफनाक उदाहरण सामने आया है। एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में पालतू शेर के साथ फोटोशूट करवाना चाहा, लेकिन ये स्टंट उस पर भारी पड़ गया। शेर ने अचानक हमला कर दिया और अपने जबड़ों में उस शख्स की गर्दन जकड़ ली। मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए और किसी तरह उस आदमी की जान बचाई जा सकी। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी और आप हैरान रह जाएंगे।
शेर के साथ तस्वीर ले रहे शख्स पर अचानक हुआ हमला
ये चौंकाने वाली घटना एक पॉश इलाके में स्थित एक आलीशान बंगले की लग रही है, जहां एक शख्स ने शेर को घरेलू पालतू जानवर की तरह पाल रखा था। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पीड़ित व्यक्ति उस बंगले में मेहमान के तौर पर आया था और उसे पालतू शेर के साथ सेल्फी लेने का लालच हुआ। सीढ़ियों पर बैठकर जब वह शेर के करीब पहुंचा और कैमरे की ओर देखने लगा, तभी शेर ने अचानक हमला कर दिया। हीरो बनने निकला शख्स अचानक शेर का शिकार होते होते बच गया। हमला इतना तेजी से हुआ कि शख्स को समझ ही नहीं आया कि आखिर उसके साथ हुआ क्या है।
यूजर्स बोले, क्यों मौत को दावत दे रहे हो
वीडियो को Zarnab Khan Lashari नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा। शेर ने गर्दन पर जोर लगाया होता तो काम तमाम था भाई. एक और यूजर ने लिखा। शेर कोई पालतू जानवर नहीं है, दरिंदा है वो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई वो शेर है, उसके साथ तस्वीर खिंचवाना मतलब मौत को दावत देना।