हाल ही में आई (CMIE) की रिपोर्ट में जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से भारत में राजस्थान वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा बेरोजगारी है….. और बढ़ती बेरोजगारी दर की इस लिस्ट में राजस्थान के बाद दूसरा नंबर बिहार, हरियाणा का है…. और चौथे नंबर पर हिमाचल प्रदेश है.
CMIE की Report में आए Unemployment के ताजा आंकड़े, RajasthanTop पर,UP-Bihar दूसरे नंबर पर|The News15
