The News15

 किराये का टट्टू कहने पर भड़क गया पत्रकार, मंत्री को भी कह दिया किराये का टट्टू 

Spread the love

 इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान में अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि हर कोई एक दूसरे से लड़ता घूम रहा है। सवालों के पूछने पर एक मंत्री पत्रकार पर इतना नाराज हो गया कि पत्रकार को किराये का टट्टू तक कह दिया। फिर क्या था पत्रकार भी भड़क गया और उसने मंत्री को भी किराये का टट्टू कह दिया। दरअसल यह मामला पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी का है। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के देखने से पता चलता है कि एक प्रेस कन्फ्रेंस के दौरान वह पत्रकार से भिड़ रहे हैं। वीडियो में वह यह कहते देखे जा रहे हैं कि ये लोग किराए पर आते हैं। इस बात पर पत्रकार भी भड़क जाता है  वह चौधरी को ही ‘किराए का टट्टू कहने लगता है।

दरअसल मतिउल्लाह जान पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हैं। पाकिस्तान में वह सरकार के आलोचक के रूप में भी जाने जाते हैं। उच्चतम न्यायालय के बाहर जब मंत्री पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे तो मतीउल्लाह जान ने उनसे सवाल पूछे। दरअसल यह पत्रकार वार्ता तब चल रही थी कि जब सुप्रीम कोर्ट में संसद भंग करने के मामले में सुनवाई की जा रही थी। वीडियो में जान बार-बार फवाद चौधरी से पूछ रहे थे कि यह यह पता चल गया है कि सरकार गिराने की कोई साजिश नहीं थी। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे ? पत्रकार कह रहा है कि आप हमारे सवालों से क्यों भाग रहे हैं ? ‘ इस पर फवाद चौधरी ने कहा, उन्हें बात करने दीजिये। वह अपना बयान देने के बाद सवाल करने का मौका देंगे।

मतिउल्लाह जान पाकिस्तान के ऐसे पत्रकार हैं जो सरकार, सुप्रीम कोर्ट और अन्य सरकारी संस्थाओं की आलोचना करते रहते हैं। मतीउल्लाह कई बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़े रहे हैं।  मौजूदा समय में अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। एक बार उन्हें किडनैप भी कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। 2018 में उन्हें वक्त टीवी से हटा  दिया गया था। वहां पर वह ऐंकर के रूप में काम करते थे।