The News15

दो करोड़ रुपये के लिए बन्द करा दिया निवेशक ने सहारा मीडिया का मेन गेट

Spread the love

सहारा इंडिया में अपनी हनक के लिए जाने जाने वाले ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय की हेकड़ी ऐसे निकाली जा रही है कि एक ओर सहारा निवेशकों और एजेंटों ने उन्हें ललकार रखा है तो दूसरी ओर सहारा मीडिया में फिर से आंदोलन की आग सुलग रही है। नोएडा के सहारा मीडिया परिसर में गढ़ी गांव का एक लोकल निवेशक गेट पर आकर बैठ गया है।