अनुप जोशी
आसनसोल- आसनसोल लोकसभा सीट के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में शुक्रवार को शिल्पांचल में दो दिग्गजों ने रोड शो कर चुनाव प्रचार किया। आसनसोल में एक ओर तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा के तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रोड शो किया।
आसनसोल की जनता से कहा था कि उन्हें आसनसोल से बाबुल चाहिए। आसनसोल की जनता ने उनको बाबुल दिया भी था। लेकिन आज वही बाबुल सुप्रियो नरेंद्र मोदी का हाथ छोड़कर ममता बनर्जी के पास आए हैं। क्योंकि उनको मोदी से ज्यादा दीदी की गारंटी पर भरोसा है। अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर बंगाल के साथ-साथ आसनसोल के हर तरह से वंचित करने का आरोप लगाया। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर सत्ता में आ गई तो वह बंगाल में लक्ष्मी भंडार परियोजना को बंद कर देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनो से बंगाल को पूरे देश में बदनाम करने के साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा संदेश खाली मुद्दे को काफी उछाल जा रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों में यह साबित हो गया कि संदेश खाली में महिलाओं के साथ बलात्कार नहीं हुआ था। यह सब भारतीय जनता पार्टी के साजिश थी। उन्होंने आसनसोल की जनता से सवाल किया कि क्या संदेश खली का अपमान आसनसोल का अपमान नहीं है और इस तरह का अपमान करने वाले भारतीय जनता पार्टी नेताओं को क्या लोकतांत्रिक तरीके से मतदान के जरिए उचित शिक्षा नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल विरोधी पार्टी है। और उनको आसनसोल सहित बंगाल की जनता द्वारा इस लोकसभा चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से उचित शिक्षा दी जाएगी।