Site icon

काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित है इंदौर की देवी अहिल्या की मूर्ति ! THE NEWS 15

देवी आहिल्या बाई का जन्म 31 मई, 1725 को औरंगाबाद जिले के चैड़ी गांव (महाराष्ट्र) में एक साधारण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम मानकोजी शिन्दे था और इनकी माता का नाम सुशीला बाई था। अहिल्या बाई होल्कर के जीवन को महानता के शिखर पर पहुंचाने में उनके ससुर मल्हार राव होलकर की मुख्य भूमिका रही थी…आपको बता दें कि अनेक महापुरूषों के निर्माण में नारी का प्रत्यक्ष या परोक्ष योगदान रहा है। कहीं नारी प्रेरणा-स्रोत और कहीं निरन्तर आगे बढ़ने की शक्ति रही है। भारतवर्ष में प्राचीन काल से ही नारी का महत्व स्वीकार किया गया है। हमारी संस्कृति का आदर्श सदैव से रहा है कि जिस घर नारी का सम्मान होता है वहा देवता वास करते हैं #thenews15 #kashi #AhilyabaiHolkar

Exit mobile version