मर्डर सिर्फ मर्डर नहीं होता. उसके पीछे कोई न कोई कहानी जरूर छुपी होती है. द ग्रेट इंडियन मर्डर (The Great Indian Murder) एक्टर्स के परफॉर्मेंस पर टिकी है. जतिन गोस्वामी का अभिनय शानदार है और उन्होंने किरदार को जिंदा कर दिया है. उन्हें देख कर आप विक्की से नफरत करेंगे. लेकिन इस सीजन में जो दो किरदार खास असर छोड़ते हैं, वह रघुवीर यादव (Raghuvir Yadav) और मलयाली एक्टर मणि पीआर हैं.रघुवीर यादव (Raghuvir Yadav) की कहानी का ट्रैक रोचक है. पूर्व सरकारी अधिकारी मोहन कुमार के रूप में वह भ्रष्ट, पियक्कड़ और चरित्र से कमजोर हैं. लेकिन एक हादसा अचानक उनके भीतर गांधी जी की आत्मा जगा देता है. #TheGreatIndianMurder #WebSeries #DisneyPlusHotstar
The Great Indian Murder : एक कत्ल, छह संदिग्धों की कहानी है ये Web Series | The News15

Leave a Reply