महागठबंधन की बनी सरकार तो महिलाओं के खाता में 1 लाख और रसोइया-आशा-ममता को राज्यकर्मी का देंगे दर्जा : तेजस्वी

बगहा। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वाल्मीकीनगर संसदीय क्षेत्र सभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे। साथ ही हर साल रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये भेजने का काम करेंगे।

वाल्मीकीनगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बहुल इलाके में तेजस्वी यादव ने जनसभा मे बड़ा वादा करते हुए कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये भेजने का काम करेंगे। साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे।

आदिवासी बहुल थरूहट की राजधानी हरनाटांड़ में तेजस्वी यादव ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने वनाधिकार कानून लाकर जंगल किनारे बसे लोगों के पेट और रोजगार पर लात मारा है। यदि हमारी सरकार आई तो हम वनाधिकार कानून में संशोधन कर आपके हक में फैसला लेंगे, ताकि जंगल से लकड़ी इत्यादि लाने में दिक्कत ना हो।

उन्होंने गैस सिलेंडर के बढ़े दामों की चर्च करते हुए कहा कि हमारे सरकार में 1000 की बजाय 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।5 किलो अनाज के बजाय 10 किलो अनाज दिया जाएगा। अब बीजेपी का 400 पार वाला फिल्म खत्म हो गया है, महागठबंधन 300 पार कर रही है और सरकार बनाने जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *