सिविल सेवा अधिकारियों ने बिखेरा जलवा
पटना। बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित ‘अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25’ का आज छठा दिन भी संगीत और सुरों की मधुर लहरियों से गूंज उठा। उर्जा ऑडिटोरियम, राजवंशी नगर, पटना में हो रहे इस भव्य आयोजन में देशभर से आए सिविल सेवा अधिकारियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कल होगा समापन समारोह
प्रतियोगिता का समापन समारोह कल आयोजित होगा, जिसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह एवं ऊर्जा विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
देश के विभिन्न हिस्सों से आए सिविल सेवा अधिकारियों ने इस प्रतियोगिता के आयोजन और बिहार राज्य की मेहमाननवाज़ी की सराहना की। कल समापन समारोह के साथ यह यादगार आयोजन संपन्न होगा।