The News15

मात्र 22 मिनट ही चला शीतकालीन सत्र का पहला दिन

Spread the love

 सदन की कार्यवाही हुई स्थगित,  अध्यक्ष नंद किशोर यादव की विधायकों से बड़ी अपील

 पटना। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ. हालांकि पहले दिन की कार्यवाही मात्र 22 मिनट में ही स्थगित कर दी गई. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदण की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों से अनुरोध किया कि वाद-विवाद को बेहतर ढंग से करें. सत्र संचालन में पूर्ण सहयोग करें. वहीं बिहार विधानसभा उपचुनाव में चार सीटों के आए परिणाम में विजेता रहे रामगढ़ से भाजपा के अशोक सिंह, इमामगंज से हम की दीपा मांझी और बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी को शपथ दिलाई गई. वहीं तरारी से निर्वाचित भाजपा के विशाल प्रशांत एक दिन बाद शपथ लेंगे.
शपथ के बाद नंदकिशोर यादव ने सदन के नियमों के तहत दिवगंत हुए विधायकों, पूर्व विधायकों, विधान परिषद सदस्यों तथा राज्य एवं देश की नामचीन हस्तियों को श्रद्धाजंलि दी. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन यानी मंगलवार 26 नवंबर को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की. वहीं सत्र शुरू होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया. वहीं विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट किया.
बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार (25-11-24) से शुरू हुआ है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है। विधानमंडल आने पर जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने नीतीश कुमार का स्वागत किया। विजय चौधरी, अशोक चौधरी और श्रवण बिहार विधानसभा में मौजूद थे उन्होंने सीएम नीतीश का स्वागत किया।