Site icon The News15

महिलाओं की कर्ज़ मुक्ति और अधिकारों की लड़ाई में तेज़ होगा संघर्ष

 बिहार विधानसभा के समक्ष 28 नवंबर को होगा विशाल प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड में ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी की उपस्थिति में सैकड़ों महिलाओं ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की मनमानी और महिलाओं पर हो रहे कर्ज़ के बोझ के खिलाफ आवाज़ बुलंद की। मीना तिवारी ने घोषणा की कि 28 नवंबर को बिहार विधानसभा के सामने महिलाएं एक विशाल प्रदर्शन करेंगी। इस प्रदर्शन का उद्देश्य माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के अत्यधिक ब्याज और जबरन वसूली पर रोक लगाना, बिना सूद कर्ज उपलब्ध कराना, पुराने कर्जों की माफी, और जीविका कैडर को सरकारी मानदेय देने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाना है।

संगठन ने सरकार से मांग की है कि बिहार में भी महिलाओं को हर महीने ₹3000 पेंशन दी जाए, जैसा झारखंड में लागू है। ऐपवा जिला सचिव रानी प्रसाद ने बताया कि इस आंदोलन के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, जीविका, आशाकर्मी, विद्यालय रसोइया और अन्य कामकाजी महिलाओं के अधिकारों के लिए व्यापक स्तर पर लड़ाई को तेज किया जाएगा।

#महिला_अधिकार #कर्जमुक्ति #बिहारविधानसभा #महिलाओंका_संघर्ष #माइक्रोफाइनेंस #ब्याजमाफी #बिहार

Exit mobile version