द न्यूज 15
अमेठी । महंगाई के चलते लोगों को नया मकान बनवाने का सपना दूर होता दिख रहा है। पिछले एक महीने के भीतर भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते लोगों को अपने कदम पीछे खींचने पड़ रहे हैं। वहीं सरकारी कार्यों में भी बाधा आने के आसार दिख रहे हैं।
भवन निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियों की कीमत में एक महीने में बेतहाशा वृद्धि हुई है। गिट्टी से लेकर ईंट, सीमेंट, मोरंग, सरिया सभी की कीमत में तगड़ा इजाफा हुआ है। सबसे अधिक कीमत लोहे की सरिया की बढ़ी है। शुक्ला ट्रेडर्स के मालिक विनीत शुक्ला बताते हैं कि पिछले एक महीने के भीतर सभी सामग्रियों में भारी बढ़ोतरी हुई है। कंपनियों द्वारा इसकी वजह रूस और यूक्रेन के मध्य छिड़ा युद्ध बताया जा रहा है। जिसके चलते माल नहीं आ पा रहा है और सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि जो सरिया पिछले महीने 60 रूपये प्रति किलो थी वह 85 रुपए में पहुंच चुकी है। यह अब तक की सबसे बड़ी कीमत है।
इस तरह बढ़े दाम
सामग्री 8 फरवरी 8 मार्च
मोरंग 55 रुपये फुट 65 रुपये फुट
गिट्टी 55 रुपये फुट 62 रुपये फुट
सरिया 60 रुपये किलो 85 रुपये किलो
ईंट 7500 प्रति हजार 8000 प्रति हजार
बेतहाशा महंगाई के चलते लोगों ने फिलहाल घर बनवाने के काम रोक दिए हैं। क्षेत्र में कई जगह काम ठप पड़े हैं। वही चुनाव के दौरान बंद पड़े सरकारी काम भी अब नए सिरे से कराने के लिए ठेकेदारों को सोचना पड़ रहा है।