हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बड़ी मजबूती से किसानों के हित में कर रही है काम : नायब सिंह सैनी

0
7
Spread the love

बीमा सखी योजना से महिलाओं को मिलेगा लाभ, होंगी सशक्त : मुख्यमंत्री

एडवोकेट वेदपाल के भतीजों की शादी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की शिरकत, परिजनों को दी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

करनाल, (विसु)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट के भतीजों की शादी के अवसर पर एक निजी मैरिज पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृज गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने के लिए हरियाणा को चुना है जोकि हम सब के लिए गौरव की बात है। इस योजना का महिलाओं को बड़ा लाभ मिलेगा, रोजगार का साधन बढ़ेगा और महिलाएं सशक्त होंगीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी हरियाणा में आए हैं लोगों में एक बड़ा जोश और उत्साह देखने को मिला है। पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का आह्वान किया था। इस आह्वान से लाखों की संख्या में बेटियां बची हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं जिसके फलस्वरूप आज बेटियां किसी पर निर्भर नहीं बल्कि आत्मनिर्भर हैं। हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने बड़ी मजबूती से इस दिशा में काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में किसानों के हित के लिए मजबूती से काम किया है। चाहे फसल की सुरक्षा देने की बात हो, एमएसपी देने की बात हो, लगातार किसानों को मजबूत व सशक्त करने का काम मोदी सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का उद्देश्य यही है कि किसान मजबूत हों, उनके खर्चे कम हों और उनकी आय के साधन बढ़ें। यह पहली बार है कि किसी सरकार ने किसानों के हित में इतने मजबूत कदम उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए तब दूसरे के ऊपर उंगली उठानी चाहिए। किसानों को मजबूत करने का काम यह सरकार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here