The News15

लगातार गिरा रहे PM पद की गरिमा, दे रहे छोटे बयान- नरेंद्र मोदी पर शिवपाल यादव का पलटवार 

मोदी पर शिवपाल यादव का पलटवार 
Spread the love

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि आप परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं लेकिन आपका तो परिवार ही नहीं है, इसके लिए हम थोड़ी जिम्मेदार हैं

द न्यूज 15 
लखनऊ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने यूपी चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि मोदी अपने बयानों से प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम देश की जनता का होता है किसी पार्टी का नहीं, उन्हें ऐसे छोटे-छोटे बयान नहीं देना चाहिए।
गौरतलब है कि यूपी के बहराइच में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में सपा को लेकर कहा था, “परिवारवादियों ने आंतकी हमला करने वालों पर अपना प्यार उड़ेला। जिन लोगों पर यूपी में एक नहीं कई बम धमाकों का आरोप था, ये लोग उन आतंकवादियों को जेल से रिहा करने की साजिश कर रहे थे।” इन आरोपों पर शिवपाल ने कहा कि मोदी छोटे बयान देकर पीएम पद की गरिमा को गिरा रहे हैं। वहीं परिवारवाद के आरोपों पर शिवपाल यादव ने कहा, “राजनीति में किसी को ऐसे ही पद नहीं मिलता है, जनता चुनती है।” उन्होंने कहा कि जैसे डॉक्टर का बेटा डॉक्टर होता है, जज के बेटे जज बनते हैं। तो वहीं अगर कोई राजनीति में अपना पूरा जीवन लगाता है तो उसे हक क्यों नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं लेकिन उनका तो परिवार ही नहीं है, इसके लिए हम थोड़ी जिम्मेदार हैं।
शिवपाल यादव ने सपा के साथ वापस आने को लेकर कहा कि किसी भी परिवार में झगड़े होते हैं। जहां चार बर्तन होते हैं, आवाजें आती हैं। उन्होंने कहा कि जितना विवाद भाजपा में होता है, उतना कहीं नहीं होता। सपा में अब हम सब मिल गये हैं, और अब सूबे में प्रचंड बहुमत से वापसी करेंगे।
वहीं कुछ दिन पहले शिवपाल यादव ने दावा किया कि भाजपा इस बार बौखलाई हुई है और 2022 में उसका सफाया होने वाला है। यूपी चुनाव के ओवरआल नतीजों में सपा गठबंधन के खाते में तीन सौ से अधिक सीटें आएंगी। बता दें कि शिवपाल यादव 25 सालों में लगातार 5 बार जसवंतनगर सीट से जीतते आ रहे हैं।