The News15

पटना में बच्ची से छेड़खानी करने वाले को भीड़ ने धुन डाला

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

 पटना। फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के सब्जपुरा इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को भीड़ से बचाया और उसे गंभीर हालत में एम्स पटना में भर्ती कराया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बाढ़ निवासी रणधीर चौधरी के रूप में हुई है। मामला तब सामने आया जब आरोपी ने इलाके में एक घर में अकेली बच्ची को देखकर उसके साथ छेड़खानी की। इस दौरान बच्ची की मां दूध लेने गई हुई थी। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी, उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया। डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके ठीक होने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गुस्सा जताया और कहा कि ऐसे आरोपियों के साथ सख्ती से निपटा जाना चाहिए। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून अपना काम करेगा।