विधानसभा के चुनाव में भाजपा जीत का श्रेय जनता को : सुरेंद्र कुमार 

0
391
Spread the love

भाजपा नेता ने कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनहित में किये गए ऐतिहासिक कार्यों से खुश है जनता,  सुरेंद्र कुमार ने लोगों को दी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के 4-1 से जीत दर्ज करने पर कहा है कि इस जीत के लिए सबसे ज्यादा अगर बधाई का पात्र हैं तो तो वह हैं इन प्रदेशों की जनता। उन्होंने कहा कि  जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की जनता ने 35 साल का रिकार्ड तोड़ते हुए फिर से योगी सरकार बनवाई है उससे साबित होता है कि जनता को भाजपा पर सबसे अधिक विश्वास है। सुरेंद्र कुमार ने अपने बयान में भाजपा की जीत के साथ ही लोगों को होली की भी   शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं योगी आदित्यनाथ जी ने जिस प्रकार से जनहित में ऐतिहासिक कार्य किये हैं उससे न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि सभी प्रदेशों की जनता भाजपा से बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल की अगर वह  बात करें तो प्रदेश में जन कल्याण योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया गया।
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जिस प्रकार 4 एक्सप्रेस एक्सप्रेस से हाईवे बनाए गए।  नए एम्स बनाया गया, गोरखपुर, रायबरेली में 7 विश्वविद्यालयों  का निर्माण हुआ, 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट 16 से अधिक डोमेस्टिक एयरपोर्ट बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर डिफेंस कॉरिडोर भगवान राम की मंदिर की बात करो तमाम ऐसी योजनाएं थी, जिससे जनता बहुत खुश हुई। चाहे  राशन की बात हो, शौचालय की हो,  गैस कनेक्शन की बात हो सभी योजनाओं ने गरीब लोगों को फायदा पहुँचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here