The News15

तीन जोन में बांटकर शहर की सफाई व्यवस्था की होगी निगरानी, नागरिकों से सहयोग की अपील

Spread the love

 वार्ड 25 के नीचली बाजार में सड़क किनारे पसरा कचरा

 राजगीर। पर्यटक शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की पहल नगर परिषद द्वारा आरंम किया गया है। मानक अनुकूल शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था करने में वार्ड पार्षदों के साथ स्थानीय नागरिकों से नगर परिषद द्वारा सहयोग की अपील की गई है। बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए शहर को तीन जोन में विभाजित किया गया है। तीनों जोन की निगरानी के लिए अलग – अलग सुपरवाइजर तैनात किये गये हैं। सभी सुपरवाइजर को मोबाइल फोन से लैस किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी है। सभी सुपरवाइजर से कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने। सफाई व्यवस्था में कोताही और उपेक्षा नहीं चलेगी। इसके साथ उन्हें प्रतियोगिता के भाव से शहर को साफ और सुन्दर बनाने का टास्क दिया गया है। शहर के सफाई जमादार, सफाई कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग को भी जिम्मेदारी पूर्वक काम निष्पादन करने की हिदायत दी गयी है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के पास सीमित मानव संसाधन है। बावजूद शहर को साफ और सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता है। इस पुनित कार्य में वार्ड पार्षदों के साथ नागरिकों का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि नागरिक यत्र तत्र सड़कों पर कचरा नहीं फैलाये। इससे उनके ही घरों के आसपास गंदगी फैलती है। डंपिंग प्वाइंट पर ही कचरा डालने का सुझाव उनके द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सबों का अपेक्षित सहयोग मिला तो शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लक्ष्य को आसानी से पूरा किया जा सकता है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जो सुपरवाइजर अपने आवंटित क्षेत्र को साफ सफाई करने में अव्वल साबित होंगे। उन्हें पुरस्कार देने के लिए मुख्य पार्षद से विचार विमर्श किया जा सकता है। शहर में सफाई से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सूचना है तो सबसे पहले अपने वार्ड से संबंधित सुपरवाइजर के फोन नंबर पर कॉल कर उन्हें सूचना देना चाहिए। सुपरवाइजर को सूचना देने के बाद भी कचरे आदि की सफाई व्यवस्था उनके अनुकूल नहीं होती है। तब उनसे अथवा अन्य पदाधिकारी से शिकायत की जा सकती है। सभी क्षेत्र के सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया है कि उनके क्षेत्र से संबंधित किसी भी इलाके से सूचना आती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी सफाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि राजगीर का पर्यटन के क्षेत्र में राज्य के अन्य जगहों से अलग पहचान है। प्रांतीय, राष्ट्रीय के साथ इसकी वैश्विक पहचान है। इसकी पहचान के अनुरूप शहर की सफाई व्यवस्था बने। इसके लिए नगर के वार्ड पार्षदों और नागरिकों का कदम से कदम मिलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि सबों का बराबर सहयोग मिला तो राजगीर शहर की सफाई व्यवस्था सूबे का मॉडल बन सकता है।

सुपरवाइजर का क्षेत्र और मोबाइल नम्बर

वार्ड मोबाइल
वार्ड संख्या 01-16 91550 88221
वार्ड संख्या 17-32 91426 59468
कुंड क्षेत्र स्पेशल 754920 3092