करनाल, (विसु) : भारत विकास परिषद, सूरज शाखा के दायित्व ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेक्टर -7 करनाल में स्थित दिव्य योग मंदिर की प्रधान योगाचार्या डॉक्टर दमयंती शर्मा ने अपना आशीर्वाद दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा उत्तर प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कपिल गुप्ता ने की। प्रान्तीय महासचिव श्री अतुल गोयल ने दायित्व प्रदाता की भूमिका निभाई और प्रांतीय वित सचिव श्री नीरज गर्ग विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वन्दे मातरम् के साथ हुआ। सूरज शाखा की सचिव श्री मती प्रेम मैहता ने मंच संचालन किया।
इस अवसर पर वर्ष 2024-25 में किए गए कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट डॉ स्वर्ण लता काठपाल ने प्रस्तुत की । दायित्व प्रदाता श्री अतुल गोयल ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मंच से शपथ ग्रहण कराई। अध्यक्ष के लिए डॉ स्वर्ण लता काठपाल, शाखा सचिव के लिए सुश्री प्रेम मैहता, शाखा वित्त सचिव के लिए श्री राजेश गोगिया, शाखा संयोजक संपर्क के लिए डॉ राजन हांडा, शाखा संयोजक सेवा के लिए श्री हरीश शर्मा, शाखा संयोजक संस्कार के लिए सरदार श्री हरमीत सिंह, शाखा संयोजक पर्यावरण के लिए डॉ हर्ष सेठी, शाखा संयोजक महिला सहभागिता के लिए विनीता गेरा को दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर श्री अशोक महेंद्रू, करनाल जिला समन्वयक ने मंच से नये सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। सूरज शाखा में चार नये सदस्यों का समायोजन हुआ ।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री कपिल गुप्ता ने वर्ष 2024- 25 में सूरज शाखा द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद के पांच मुख्य सूत्र संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन में समरसता और अन्तोदय पर आधारित नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, परिवार प्रबोधन, स्वदेशी और स्वाबलंबी लक्ष्यों के अंतर्गत, निरंतर समाज सेवा कार्यों द्वारा स्वस्थ, समस्त और सुसंस्कृत भारत के निर्माण करने का आह्वान किया।
अध्यक्ष डॉक्टर स्वर्ण लता काठपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद मुख्यालय की ओर से जारी होने वाले दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि सूरज शाखा के सभी सदस्य हमेशा तन- मन-धन से समाज सेवा के कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं।
इस समारोह में परिषद् की करनाल जिला सह समन्वयक श्री मती प्रियंका काठपाल, करनाल जिले की अन्य शाखाओं से श्री राजेन्द्र छिकारा, श्री सुरेन्द्र सांदल, तृप्ता सांदल , उमेश तनेजा और देवेंद्र रोहिल्ला उपस्थित रहे।
अन्त में शाखा के वरिष्ठ सदस्य प्रो. नरेश बतरा ने वर्ष 2024-25 में शाखा के कार्यक्रमों में सहयोग देने के लिए सभी सदस्यों की सराहना की तथा उन सभी समाज सेवी संस्थाओं तथा शिक्षा संस्थानों का आभार व्यक्त किया जिन के सहयोग से सूरज शाखा के सभी प्रकल्प संपन्न हुए।
वर्तमान भारत पाकिस्तान युद्ध की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शाखा के वरिष्ट सदस्य कर्नल बी सी काठपाल ने सभी को युद्ध की स्थिति में आम नागरिक के कर्तव्यों और सावधानी बरती जाने वाली आवश्यक बातो के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. दमयंती शर्मा तथा उनके सहयोगी सुश्री अंजू सचदेवा, श्रीमती रीटा मल्होत्रा तथा अभिषेक मल्होत्रा ने भजन गा कर सभी को भक्ति रस में भाव विभोर किया। करनाल के जाने माने संगीतज्ञ प्रो. कृष्ण अरोड़ा एवम् श्री चन्द्र प्रकाश मैहता ने मधुर गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में 50 सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन पर सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय गान गाया।