लाखों की हुई चोरी का मामला अभी तक नहीं हुआ साफ

0
2
Spread the love

पुलिस प्रशासन द्वारा चोर को पकड़ लेने के दावे के बाद भी माल बरामद करने में, नाकामयाब, आर डब्ल्यू ए टीम ने दिया विधायक को ज्ञापन

देव मणि शुक्ल

नोएडा सेक्टर 82 पाकेट 7 की आर डब्लू ए टीम सोसायटी में हुई चोरी को लेकर क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह से मिली।
बीते 22 जुलाई को पॉकेट सात में एक साथ कयी घरों में हुई चोरियों के संबंध में एक ज्ञापन दिया। आर डब्लू ए की टीम ने बताया कि हमारी सोसाइटी के चार फ्लैटों से लाखों की चोरी हुई थी और पुलिस प्रशासन के बताने के अनुसार चोरो को पकड़ भी लिया है। फिर भी चोरी का माल बरामद नहीं हुआ है।
आर डब्लू ए के उपाध्यक्ष् रवि राघव ने कहा है कि हमारी सोसाइटी में दहशत का माहौल है और निवासी डरे हुए हैं पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द चोरों से माल बरामद करें, जिससे पीड़ितों के साथ न्याय हो सके।
पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को एक माह से बता रही हैं कि चोरों को पकड़ लिया गया है। लेकिन उसका पर्दाफाश नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस प्रशासन किसी के दबाव में काम कर रही है। और यदि चोरों को पकड़ लिया गया है तो लाखों का माल बरामद क्यों नहीं हो रहा है। इस बावत पुलिस प्रशासन भी कही न कही शक के घेरे में घूम रही है।

पीड़ित परिवार वाले तीन माह से पुलिस कमिश्नर, पुलिस उपायुक्त पुलिस थाना, चौकी के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई के नाम पर जस का तस है। इस मामले से सोसायटी के लोगों में खौफ पैदा हो गया है। और डर डर के लोग जीने को मजबूर हो गए हैं। सोसायटी वालों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले को नहीं सुलझाया गया तो हम लोग कमिश्नर के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।

ज्ञापन देने वालों में गोरे लाल, संजय पांडे, विनय त्रिवेदी, हरि शंकर सिंह, श्री राम त्रिपाठी, मनोज झा आदि पॉकेटवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here