द न्यूज 15
नई दिल्ली । यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के बयान विवादित और भड़काऊ होते जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के तमाम नेता विपक्ष पर तीखे हमले बोल रहे हैं। कई अधिकारी भी नौकरी छोड़ राजनीति में आ रहे हैं। ख़बरों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सेवनिवृत्ति हुए राजेश्वर सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच अधिकारियों पर विवादित बयान देते बीजेपी नेता का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी नेता मंच से भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंच पर ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ लिखा है, साथ ही जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्रदेव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर लगी हुई है। भाषण के दौरान बीजेपी नेता अधिकारियों को अपशब्द बोलते हुए कहते हैं कि नाराजगी है तो इन अधिकारियों से है।
अब इस वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार रोहिणी सिंह ने तंज कसते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में दर्जनों प्रशासनिक अधिकारी पार्टी कार्यकर्ता की तरह सरकार के लिए समर्पित रहे। एक इशारे पर झूठे मुक़दमे बनाए, एक इशारे में लाठियाँ चलायी, प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजा ये हाल है उत्तरप्रदेश के अधिकारियों का, बाक़ायदा कार्यालय से ही सम्मान हो रहा है।