The News15

करोड़ो की धोखाधडी करने वाला ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। बुधवार को अपराध शाखा एवं थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए एवं लंबे समय से फरार/वांछित चल रहे 10 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित अभियुक्त जावेद उर्फ जाविद को दुर्गा चौक सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया। बता दे कि आरोपी जावेद उर्फ जाविद उपरोक्त काफी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा/अपराध कमिश्नरेट गौतमबुधनगर द्वारा 10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।

बता दे कि 6 दिसंबर 2023 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्त सचिन भाटी पुत्र श्री बीएस भाटी आदि 16 अभियुक्त द्वारा एक राय होकर वादी व वादी के साथियो को विश्वास मे लेकर जेवर एयर पोर्ट के पास जमीन दिखाकर धोखाधडी कर जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर देना व बाद मे न तो जमीन देना और न ही पैसे वापस देना तथा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63, नोएडा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।