Site icon

किसी भी सूरत में आतंकवाद को नहीं किया जाएगा सहन : मंत्री रणबीर गंगवा

पंजाब सरकार को पानी के ऊपर नहीं करनी चाहिए राजनीति
15 जून तक सभी सडक़ों का होगा कायाकल्प

करनाल, (विसु)। हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आतंकवाद किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार आतंकवाद के खिलाफ है, पहलगाम में हुई घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुई घटना का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
मंत्री रणबीर सिंह गंगवा सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद और आतंकवादियों के लिए कोई स्थान नहीं है, प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के एक साथ नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर पाकिस्तान की कमर तोड़ने का काम किया है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और सेना को बधाई दी। सीजफायर के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर की मांग आई थी, हमने सिर्फ आतंकवादियों पर हमला करने का काम किया था, अगर आगे भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
मंत्री ने पानी के बारे में बोलते हुए कहा कि पंजाब सरकार को पानी पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, हम हरियाणा के हिस्से के पानी की बात कर रहे हैं, बीबीएमबी तय करता है कि किस प्रदेश को कितना पानी मिलना चाहिए, उसी के तहत हम अपने हिस्से के पानी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष अप्रैल से जून के महीने तक करीब 8500 क्यूसेक पानी मिलता रहा है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बारे में कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए और न ही पानी पर राजनीति करनी चाहिए।
मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि प्रदेश में आगामी 15 जून तक सभी सडक़ों को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में करीब 50 हजार किलोमीटर की सडक़ है जिसमें से करीब 30 हजार 662 किलोमीटर की सडक़ पीडब्ल्यूडी की हैं और करीब 14 हजार 300 किलोमीटर के करीब सडक़ एनएचएआई की हैं। उन्होंने बताया कि करीब 6500 किलोमीटर की सडक़ों पर काम तेज गति से चल रहा है और शेष सडक़ों का एस्टिमेट तैयार कर लिया गया है और कईयों के टेंडर लग चुके हैं और इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सडक़ की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा जो कोई एजेंसी सडक़ बनाने से संबंधित गलत काम करेगी उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version