गोरौल के पिरोई में चोरों का आतंक, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी

0
7
Spread the love

गोरौल (वैशाली)। गोरौल थाना क्षेत्र के पिरोई समसुद्दीन पंचायत में चोरों के आतंक से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है। हाल ही में पिरोई गाँव के वार्ड 6 स्थित प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 122 में ताले काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है।

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी:

इस चोरी की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष को लिखित रूप से दी गई है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधान विनोद कुमार और आंगनबाड़ी सेविका सुधा देवी ने संयुक्त रूप से गोरौल पुलिस को लिखित शिकायत दी है।

गांव में बढ़ रही छिनतई की घटनाएँ:

पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोरौल पुलिस को सूचना मिलते ही जांच में जुटा दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, गांव में दिनदहाड़े एक महिला के गले से चेन छीनने की घटना भी घटी थी। महिला के करीबी संबंधी पुलिस निरीक्षक के पहल पर स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई।

ग्रामीणों ने पकड़ा एक अपराधी:

इसी तरह दूसरी छिनतई की घटना को अंजाम देने आए एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इससे साफ है कि गांव में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोग सतर्क होकर इनका विरोध कर रहे हैं।

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग:

ग्रामीणों ने प्रशासन से गश्त बढ़ाने और चोरी व छिनतई की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो गांव में भय और असुरक्षा की स्थिति और गंभीर हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here