The News15

दुकान पर बैठी महिला से छेड़छाड़ पर दो समुदाय में तनाव, मामले को लेकर हंगामा

Spread the love

स्योहारा / बिजनौर । महिला ने लगाया एक युवक पर दुकान में घुसकर अभद्रता व हाथापाई करने का आरोप, सौंपी तहरीर। नगर निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पति की परचुन की दुकान मौहल्ला पटवारियान स्योहारा में स्थित है। जिस पर वह पति की गैर मौजूदगी में अक्सर बैठ जाती है। रविवार की देर शाम की घटना है वह अपने पति की गैर मौजूदगी में दुकान पर बैठी थी, तभी नदीम पुत्र गुलजार निवासी मौहल्ला जुमरात का बाजार थाना स्योहारा दुकान पर आया और सीधे दुकान के अन्दर घुसकर उसके साथ अभद्रत्ता करने लगा तथा विरोध करने पर प्रार्थनी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की, साथ ही उसका हाथ पकड़कर उसे दुकान से बाहर निकालने की भरसक प्रयास किया। जिसका प्रार्थनी ने विरोध किया तथा शोर मचाया, शोर सुनकर आस पास के मौहल्ले वाले इक‌ट्ठा हो गये उनको आता देख नदीम वहाँ से प्रार्थनी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद प्रार्थनी बहुत भयभीत है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों एवं हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में अभद्रता करने वाले युवक के घर पूछताछ करने के लिए पहुंच गए और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह, थाना प्रभारी धीरज सिंह नागर ने भीड़ को समझा बूझकर शांत कराया और आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही। महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए न्यायाधीश की गुहार लगाई है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण तूल पकड़ रहा था। थाना प्रभारी धीरज सिंह नागर ने युवक की गिरफ्तारी के लिए चौकी कस्बा प्रभारी कृपाल सिंह कोई जिम्मेदारी सौंपी थी। सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह व उनके सहयोगी हेड कांस्टेबल असकर खान द्वारा जबरदस्त पुलिसिंग खान नमूना पेश करते हुए आरोपी नदीम को तुरंत गिरफ्तार कर जनपद बिजनौर पुलिस का इकबाल बुलंद किया है।