पीएम मोदी के मधुबनी रैली में समस्तीपुर से दस हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे : ललन

0
7

रामजी कुमार, समस्तीपुर। केंद्रीय पंचायती राज एवं केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल 2025 को पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मधुबनी में आगमन होने जा रहा है। जनसभा की तैयारियों को लेकर समस्तीपुर के जननायक कर्पूरी सभागार में एनडीए द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित एनडीए साथियों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर उन्हें इस ऐतिहासिक जनसभा में भाग लेने का अपील किया गया। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 24 अप्रैल को झंझारपुर (मधुबनी) में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया तथा बूथ स्तर तक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जनसभा में पहुंचने के लिए आमंत्रित करने का आह्वान किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा और समस्तीपुर से अधिक से अधिक एनडीए कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित होगी।समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए कार्यकर्ता साथी की मजबूत उपस्थित होगी। इस अवसर पर जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी नितीन नवीन, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी, जदयू के महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह, विधायक विरेन्द्र पासवान, राजेश सिंह, विधान पार्षद डॉ तरुण चौधरी, देवेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने किया एवं संचालन जदयू जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने किया।

 

धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त रूप से हम जिला अध्यक्ष धीरज ठाकुर एवं रालोमो जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी ने किया। इस अवसर पुर्व सांसद अश्वमेघ देवी, पुर्व विधायक शील राय, मंजू कुमारी, राजकुमार राय, विद्यासागर सिंह निषाद, उपेंद्र कुशवाहा, राम सुमिरन सिंह, प्रो तकी अख्तर, सुबोध सिंह, दीपक मंडल, संतोष कुमार सह, शिव शंकर महतो, अब्दुस समद खां, अफजाल अहमद उर्फ उजाले, मो तौहीद अंसारी उर्फ नन्हें, संजीत कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here