रास्ते में चलने वाले दस हजार राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया

 अनुप जोशी

रानीगंज :- बीते कुछ समय से पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है इसी के मद्देनजर आज रानीगंज के बड़ा बाजार मोड़ में रानीगंज सेवा समिति की तरफ से बाजार में आने जाने वाले लोगों को ठंडा शरबत पिलाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव झुनझुनवाला,रजनीश शर्मा,सीटू दा,राजेश सिंघानिया,राजेश केडिया,अनिल खैतान,गोलू खैतान एवं समिति के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।
इस बारे में पत्रकारों की जानकारी देते हुए संगठन से जुड़े रजनीश शर्मा ने बताया कि इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए आज यहां पर आने जाने वाले लोगों को ठंडा शरबत पिलाया गया उन्होंने बताया कि तकरीबन दस हजार लोगों को यह ठंडा शरबत पिलाया गया उन्होंने कहा कि रानीगंज सेवा समिति इसके अलावा भी कई सामाजिक कार्य करती है उन्होंने लोगों से इस भीषण गर्मी से बचने के लिए घर से निकलने से पहले खाना खाने पानी पीने की सलाह दी और कहा कि जितना हो सके इस गर्मी से बचें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *