अमित शाह के दौरे पर तेजस्वी का पलटवार: चुनाव आते ही झूठ बोलने लगते हैं

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय बिहार दौरे की शुरुआत लालू प्रसाद के गढ़ गोपालगंज से की। चुनावी सभा में शाह ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह के बिहार पहुंचते ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया। तेजस्वी ने शाह पर झूठ बोलने और झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय अमित शाह बिहार आकर बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद वे वादे जुमला बनकर रह जाते हैं।

जन्मदिन पर कोलकाता में थे लालू परिवार:

अमित शाह के दौरे के दौरान लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार कोलकाता में थे। तेजस्वी की बेटी कात्यायनी का जन्मदिन मनाने परिवार कोलकाता गया था। इस बीच अमित शाह ने पटना से लेकर गोपालगंज तक विरोधियों पर तीखे हमले बोले।

एयरपोर्ट पर तेजस्वी का आक्रोश:

कोलकाता से पटना लौटने पर एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने तेजस्वी से सवाल किए, जिस पर वे भड़क उठे। उन्होंने कहा, “अमित शाह बिहार आकर सिर्फ झूठ बोलते हैं। चुनाव के वक्त बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब जुमला बन जाता है।”

तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को जो करोड़ों रुपये देने की बात कही थी, वे कहां दिए गए? उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

लालू परिवार पर हमले का फैशन:

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद को गाली देना आजकल एक फैशन बन गया है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने अमित शाह और भाजपा पर चुनावी राजनीति के लिए बिहार आने और झूठे वादे करने का आरोप लगाया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *