The News15

हाईवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया तोड़फोड़

Spread the love

वैनी/समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के वैनी बाजार में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक युवक की हाईवा की चपेट में आकर मौत हो गई। यह हादसा खुदीराम बोस स्मारक चैक के निकट हुआ, जब मृतक का संतुलन बिगड़ने के बाद वह गिर पड़ा और पूसा की ओर से आ रहे हाईवा की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान बघनगरी निवासी विजय कुमार के रूप में हुई। बताया जाता है कि विजय अपने ससुराल आया था और हाट से निकलकर गंगापुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई।

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय व्यवसायी और लोगों ने हाईवा को घेर लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। वे चालक की पिटाई भी करने लगे। स्थानीय व्यवसायी बजरंग अग्रवाल और शुभम जायसवाल ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।