सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर सीतामढ़ी के सोनबरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और समाजवाद की ताकत पर जोर देते हुए कहा कि “जो लोग उन्हें गाली देते थे, आज वही लोग उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं।”
तेजस्वी यादव ने अपने पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को भी भारत रत्न का दावेदार बताते हुए कहा, “आज जो लोग लालू यादव को गाली दे रहे हैं, वे एक दिन उन्हें भी भारत रत्न देंगे।”
जातीय गणना पर बयान:
तेजस्वी ने बिहार में जातीय गणना कराने की चर्चा करते हुए कहा, “जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो जातीय गणना कराकर आरक्षण के दायरे को बढ़ाया गया, लेकिन महागठबंधन की सरकार के गिरने के बाद इस मुद्दे को फंसा दिया गया।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना:
तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला किया। उन्हें ‘पकड़ुआ मुख्यमंत्री’ बताते हुए तेजस्वी ने कहा, “नीतीश कुमार अब थक चुके हैं और उनका कोई विजन नहीं बचा है। वे अब भा.ज.पा. की कठपुतली बन गए हैं। जहां कभी नीतीश कुमार मोदी जी की थाली खींचते थे, अब वे उनके पैर पकड़कर गिड़गिड़ाते हैं।”
समाजवादी शक्तियों की एकता का आह्वान:
तेजस्वी यादव ने समाजवादी शक्तियों की एकता की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, “जब समाजवादी शक्तियां एक होंगी, तब हम सामंती ताकतों को सत्ता से दूर रखने का काम करेंगे। समाज में लड़ाई करने वालों को सत्ता में आने का मौका नहीं देंगे।”
आर्थिक न्याय का वादा:
तेजस्वी ने लोगों से एक और मौका देने की अपील की और कहा, “हम आपके लिए आर्थिक न्याय लाएंगे, ताकि बेरोजगारी, लाचारी और पलायन से मुक्ति मिल सके।”
इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर और लालू यादव के योगदान को याद करते हुए उनके संघर्षों को सराहा और यह संदेश दिया कि समाजवाद की ताकत से बिहार का भविष्य बेहतर होगा।