पटना। आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस्लामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने कभी किसी के सामने सिर झुकाया है और न ही झुकाएंगे।
महिलाओं के खाते में ₹2500 और मुफ्त बिजली का वादा:
लालू यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो झारखंड की तर्ज पर बिहार की महिलाओं के खाते में हर महीने ₹2500 डाले जाएंगे और बिजली मुफ्त मिलेगी। उन्होंने जनता से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार में फिर से उनकी सरकार बने।
पूजा और चादरपोशी के बाद जनसभा:
इससे पहले, लालू यादव ने मां जगदंबा स्थान में पूजा-अर्चना की और लोदी शाह मजार पर चादरपोशी की। इसके बाद खानकाह स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का संदेश दिया।
“जो कहते हैं, वही करते हैं” – लालू यादव
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम जो कहते हैं, वही करते हैं। हमें किसी के सामने सिर नहीं झुकाना है। देश और बिहार की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होना होगा।” उन्होंने जनता से अपील की कि वह आने वाले चुनाव में आरजेडी को समर्थन दें।