तहसीलदार धर्मवीर भारती ने “न्यू नोएडा” में अधिसूचित ग्रामों का किया निरीक्षण

0
2
Spread the love

नोएडा । सोमवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा, विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद, विशेष कार्यधिकारी क्रान्तिशेखर सिंह, महाप्रबंधक लीनू सहगल, डीजीएम विजय रावल, तहसीलदार शशि कुमार तथा तहसीलदार धर्मवीर भारती तथा अन्य नौएडा प्राधिकरण एवं तहसील- सिकंदराबाद की राजस्व टीम द्वारा “न्यू नोएडा” में अधिसूचित ग्रामों का निरीक्षण किया गया, जिनमें विशेष रूप से ग्राम-जोखाबाद, ग्राम-सांवली में अस्थाई कार्यालय हेतु भूमि की उपलब्धता एवं उपयोगिता हेतु निरीक्षण किया गया।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान DNGIR (New NOIDA) क्षेत्र हेतु अधिसूचित क्षेत्र में कई गाँवों का भ्रमण किया गया।तदोपरांत सिकंदराबाद स्थित यूपी पी॰डब्लू॰डी गेस्ट हाउस में मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई एवं निर्देश दिए गए कि Eastern Peripheral Expressway के साथ जहाँ GT road अलग होती है, सर्व प्रथम वहाँ से लगे हुए गांवों अधिग्रहण की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। इसके लिए उन्होंने संबंधित ग्रामों के ग्राम प्रधान तथा अन्य गणमान्य सदस्यों के साथ बैठक एवं समन्वय कर आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्रय प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here