मुस्लिम आरक्षण पर इंडिया में ही दो फाड़

लालू ने की मांग तो कांग्रेस ने दिखाया संविधान

 

दीपक कुमार तिवारी

पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। राजद सुप्रीमो ने मुसलमानों के लिए आरक्षण के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है।जिसके बाद सियासी पार्टी चढ़ गया. वहीं, कांग्रेस उनके बयान से किनारा करते हुए नजर आई है।

दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी के प्रमुख लालू यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिमों को आरक्षण देने की वकालत की है, जिसके बाद सियासत गरमा गई है। जहां एक ओर बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है, तो कांग्रेस ने संविधान दिखाया है।

लालू के बयान पर इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और आरजेडी के बीच दो फाड़ दिखाई दिए हैं।कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमारे समाज के पिछड़े वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुसार आरक्षण मिलना चाहिए। हमारे संविधान का मूल सिद्धांत सामाजिक न्याय है। सामाजिक न्याय का मार्ग आरक्षण है।

राहुल गांधी ने जो कहा है वह गारंटी है, जिसे हमने अपने ‘न्याय पत्र’ में दिया है। हम 50 फीसदी की सीमा को बढ़ाएंगे। हर राज्य की यह मांग है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस सवाल से भाग रहे हैं और धर्म पर बोल रहे हैं। धर्म आधारित आरक्षण गलत है, झूठ है।

लालू यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘PM मोदी कह रहे हैं कि INDI गठबंधन से जुड़े हुए दल OBC, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण पर सेंध लगाने का काम कर रहे हैं। इनका घोषणापत्र इस बात का प्रमाण है। जब कांग्रेस नेतृत्व में यूपीए की सरकार सत्ता में थी तब आरजेडी और समाजवादी पार्टी उसके घटक दल थे। उस समय इन लोगों ने रंगनाथ मिश्रा कमेटी और सच्चर कमेटी गठित की थी।

उन्होंने आगे कहा, ‘रंगनाथ मिश्रा कमिटी ने इस बात का उल्लेख किया था कि 27 में से 6 फीसदी आरक्षण मुसलमानों को देना चाहिए, जिसका बीजेपी ने पुरजोर विरोध किया था। हमने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता। फिर सच्चर कमेटी गठित करके अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में से सेंध लगाने का प्रयास किया गया।

इसके लिए मुस्लिमों की कुछ जातियों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों में शामिल किया। इसका भी बीजेपी ने विरोध किया था।सीएम योगी ने कहा, ‘बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे। उन्होंने कहा था कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं हो सकता है। ये भारत के विभाजन का कारण बना था।

और हमे कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो देश के विभाजन का कारण बनेगा। इसके चलते अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के अधिकार बच पाए।कांग्रेस, सपा, RJD को जब भी मौका मिलेगा ये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण में सेंध लगाकर इन्हें जबरन अल्पसंख्यकों को देने का प्रयास करेंगे। इनकी तरफ से भारत के विभाजन की आधारशिला रखी जा रही है, जिसके लिए वोटरों को इन्हें जवाब देना चाहिए।

लालू प्रसाद यादव से संवाददाताओं ने सवाल किया था कि आप लोग ओबीसी का आरक्षण लेकर मुसलमानों को दे रहे हैं। इस सवाल के जवाब में लालू ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। वहीं, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा’ वाले बयान पर लालू ने कहा कि वह इतना डर गए हैं कि सभी को भड़का रहे हैं। वह संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, ये बात जनता समझ गई है।

  • Related Posts

    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

    नई दिल्ली। ऐसे ही बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

    Continue reading
    बिहार में एनडीए का खेल बिगाड़ेगी बीएसपी!

    सभी सीटों पर चुनाव लड़ने से नीतीश कुमार,…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

    राजीव कृष्ण बन सकते हैं यूपी के नए डीजीपी!

    • By TN15
    • May 24, 2025
    राजीव कृष्ण बन सकते हैं यूपी के नए डीजीपी!

    नोएडा में मिला कोरोना वायरस का पहला केस!

    • By TN15
    • May 24, 2025
    नोएडा में मिला कोरोना वायरस का पहला केस!

    राहुल गांधी पुंछ पहुंचे, पाक गोलीबारी से प्रभावित लोगों से की मुलाकात 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    राहुल गांधी पुंछ पहुंचे, पाक गोलीबारी से प्रभावित लोगों से की मुलाकात 

    24 घंटे में केरल जाएगा मानसून!

    • By TN15
    • May 24, 2025
    24 घंटे में केरल जाएगा मानसून!

    बिजनौर में सेना के शौर्य व पराक्रम का अभिनंदन करने के लिए निकली गई तिरंगा यात्रा

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिजनौर में सेना के शौर्य व पराक्रम का अभिनंदन करने के लिए निकली गई तिरंगा यात्रा