The News15

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षक ईमानदारी और जिम्मेदारी का करें निर्वहन : सीजीएम

Spread the love

 इंटरेक्टिव बोर्ड का हुआ अनावरण

 

राम विलास
राजगीर। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सह आयुध निर्माणी के सीजीएम अनिल कुमार गुप्ता का पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में एक मई को भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के स्काउट गाइड एवं कब्स बुलबुल के बच्चों ने उनका मुख्य द्वार पर ही स्वागत किया। अध्यक्ष के साथ दीपशिखा महिला कल्याण समिति की चेयरमैन अर्चना गुप्ता और महाप्रबंधक प्रवीण कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

सरस्वती प्रतिमा के पास दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद प्राचार्य विवेक किशोर द्वारा उन्हें हरित वसुंधरा एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। सीजीएम के स्वागत में बच्चों द्वारा गीत -नृत्य प्रस्तुत किया गया।मौके पर अध्यक्ष द्वारा विद्यालय के इंटरेक्टिव बोर्ड का अनावरण किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का सभी के जीवन में अहम भूमिका होती है। यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे सौभाग्यशाली हैं।

क्योंकि आज के समय में केंद्रीय विद्यालय में नामांकन आसान नहीं है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ईमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वहन करें। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नालंदा सूबे का एक सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बने इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों से ही छात्रों को योग्य बनाया जा सकता है। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ सुषमा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।