Site icon

शिक्षक ने बीपीएससी शिक्षिका संग शुरू किया प्रेम प्रसंग, पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मोतिहारी । जिले के लखौरा में एक मनचले पंचायत शिक्षक सुनील कुमार राय ने बीपीएससी शिक्षिका गुलनाज परवीन के साथ प्रेम प्रसंग शुरू कर लिया। इससे नाराज उक्त शिक्षक की पत्नी ने लखौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के मुताबिक मनचला पति अपनी पत्नी को छोड़ना चाहता है और तलाक देने के लिए उसे प्रताड़ित भी कर रहा है।जानकारी के मुताबिक, शिक्षक की पत्नी रिंकू कुमारी ने आवेदन में बताया कि दोनों की शादी नौ फरवरी 2009 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। इधर, उसके पति सुनील कुमार राय का शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित आवासीय प्रशिक्षण में उक्त शिक्षिका गुलनाज परवीन से संबंध स्थापित हो गया। उसके बाद दोनों मोतिहारी में डेरा लेकर रहने लगे। घर पर रहने पर भी गुलनाज और उसके पति की मोबाइल से हमेशा बात होती रहती है। सुनील कुमार राय राजकीय मध्य विद्यालय गणेश टोला लखौरा में और गुलनाज परवीन कोटवा प्रखंड के उ.म.वि. बैरागी टोला में पदस्थापित है।प्राथमिकी के मुताबिक, अवैध संबंध से तंग आकर रिंकू कुमारी ने अपने पति को अवैध संबंध को छोड़ने के लिए दबाव बनाया तो उल्टे उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा है। साथ ही उसको शारीरिक और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करने लगा है। उसका पति उस शिक्षिका से शादी करने की तैयारी में है। उसके माता-पिता और घरवाले भी इसके पक्ष में आ चुके हैं। सभी लोग उसके (रिंकू कुमारी) साथ अमानवीय व्यवहार करने लगे हैं और उसके ऊपर तलाक देने का दबाव बनाने लगे हैं।इस मामले में रिंकू कुमारी ने सास-ससुर सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version