Site icon

ताऊ देवी लाल ने विश्व स्तर पर हरियाणा का मान बढ़ाया : सुरजीत शामगढ़

करनाल, (विसु) : आज इंडियन नेशनल लोकदल स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय शाखा ग्राउंड करनाल में पहुंचकर सर्वप्रथम पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए विनय नरवाल को पार्टी का झंडा झुकाकर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पार्टी मुख्यालय पर इंडियन नेशनल लोकदल के स्थापना 29 अप्रैल 1998 को चौधरी देवी लाल की गई थी तो जिला कार्यालय पर झंडा फहराकर शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरजीत शामगढ़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जगत ताऊ देवीलाल एक महान आत्मा थे जिन्होंने 29 अप्रैल 1998 को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की स्थापना की जिसका उद्देश्य जनता व किसान समेत सभी वर्गों के हितों में कार्य करना और उनके हकों की आवाज को पूरजोर तरीके से उठाया। जगत ताऊ देवी लाल ने हरियाणा प्रदेश का विश्व स्तर पर मान बढ़ाने का काम किया क्योंकि वे एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने सभी समाजवादी नेताओं को एक मंच पर लाकर देश की सत्ता को अपने हाथ में लेकर जनहितैषी कार्य करके गौरवान्वित कार्य किया। वो सदा स्मरणीय रहेंगे। हमें उनकी नीतियों का अनुसरण करते हुए इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को मजबूत कर आगामी समय में सरकार बनाना है।
लौहपुरुष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को स्मरण करते हुए कहा कि जिस प्रकार लौहपुरुष चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर जनता के हितों में नीतियां तैयार कर लाभ पहुंचाने का काम किया उसी प्रकार से हम सब साथियों को गांव-गांव जाकर नीतियों से अवगत कराना है। इसके बाद भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर परशुराम चौंक पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर बधाई प्रेषित की।
इस मौके पर मुख्य रूप से सुरजीत सन्धू, यशवीर राणा, धर्मवीर पाढा, प्रदेश प्र्रवक्ता कृष्ण कुटेल, राम कुमार ऐबला, कविता धनखड़, जयपाल पूनिया, मेहर सिंह रोड, सुमेर काछवा, मनिन्द्र पूनिया, मन्नु कश्यप, नरेश सांभली, रामफल जुण्डला, ओम प्रकाश काम्बोज, एडवोकेट जय प्रकाश काम्बोज, राजेश बतान, सुरेश रोड, बलवान बाल्मीकि, अरुण कुमार, रघुबीर कल्याण, कृपाल सिंह, विशाल मान व अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version