The News15

बन्दरा के सकरी मन में 8 दिनों से नलजल का जलापूर्ति बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश

Spread the love

 जलसंकट से बढ़ी है समस्या, रह-रहकर खराब हो रही मोटर-स्टार्टर

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। प्रखंड के मुन्नी-बैंगरी पंचायत के सकरी मन ग्राम में स्थित वार्ड संख्या 11 में तकरीबन 8 दिनों से मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना का जल आपूर्ति बंद है। जिसके कारण से वार्ड के ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले आठ दिनों से मोटर और स्टार्टर में आई खराबी के कारण नल जल आपूर्ति बाधित है। मामले की सूचना स्थानीय वार्ड सदस्य एवं विभागीय पीएचडी विभाग को देने के बावजूद इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। जल आपूर्ति बाधित है। इस मामले से स्थानीय विधायक एवं जिले के सम्बंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 महीने से अक्सर इस तरह की समस्या उत्पन्न रहती है। 8 से 10 दिनों पर मोटर या स्टार्टर खराब हो जाता है। पुराना मोटर- स्टार्टर होने की वजह से यह अनुपयोगी हो चुका है। जिसे बदलने की मांग की जा रही है, लेकिन जेई के दबाव में इस मोटर को बार-बार ठीक करवा कर पुनः शुरू करवा दी जाती है और पुनः खराब हो जाता है। जबकि ग्रामीणों की शिकायत है कि हाल ही में सभी लोगों से मरम्मती और जलापूर्ति के नाम पर मासिक शुल्क भी वसूल की गई है। इसे ठीक करने की बात कही गयी थी, लेकिन ठीक होने के 8 दिन के अंदर फिर खराब हो गया।वार्ड सदस्य शिवनाथ सहनी ने बताया कि जेई द्वारा अनसुनी की जा रही है।नया मोटर-स्टार्टर जरूरी है।पुराण बार-बार खराब हो रहा। मरम्मती के नाम पर परेशानी और खर्च भी हो रहे है।जलापूर्ति बाधित रहने की वजह से लोगों में जल संकट की भाड़ी समस्या उत्पन्न है। पूर्व मुखिया राजेन्द्र सहनी, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार तिवारी,पूर्व सैनिक अशोक ठाकुर आदि ने बताया कि गांव क्षेत्र के चापाकल की पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं है । आयरन की मात्रा ज्यादा है।प्रायः लोगों के चपकालों की गहराई काफी कम है। बस्ती में गरीब परिवार के लोग ज्यादा हैं,लिहाजा सभी घरों में चापाकल भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जल संकट उत्पन्न हो गया है। लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं। इस संदर्भ में पीएचडी विभाग के जेई राहुल कुमार ने बताया कि पुराना मोटर और स्टार्टर को ठीक करने के लिए दूसरे मिस्त्री के पास भेजा गया है। गुरुवार तक आपूर्ति बहाल करा दिए जाएंगे।
वहीं इस संदर्भ में गायघाट विधायक निरंजन राय ने बताया की जेई को आवश्यक कार्यवाही करने एवं निर्बाध जल आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। अनसुनी की स्थिति में जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई कराई जाएगी।