Site icon

ताजपुर: सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील

ताजपुर: होली एवं रमजान को लेकर ताजपुर थाना पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ गौरव कुमार ने की तथा संचालन थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने की। सीओ आरती कुमारी, आरओ रोहन रंजन, मोरबा बीडीओ अरूण कुमार निराला ने भी बैठक में विचार व्यक्त किए। बैठक में भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद दुर्गा प्रसाद साह, राजद के तबरेज आलम, भाकपा के रामप्रीत पासवान, पूर्व प्रमुख सुरेश राय, समाजसेवी केडी उपाध्याय, मो० गिलमान, भाजपा के अनिकेत कुमार अंशु, आकील एकबाल समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर डीजे बजाने पर रोक लगाने, संमत जलाने के दौरान पानी की व्यवस्था रखने, नशाबंदी का पालन करने, लहेरियाकट बाईक चलाने पर रोक लगाने, बच्चों को बाईक नहीं देने, जबरदस्ती रंग-अबीर लगाने से परहेज़ करने, अग्निशमन वाहन एवं अस्पताल को एलर्ट मोड पर रखने का निर्णय लिया गया।

Exit mobile version