Tag: कुमार विश्वास का दावा

  • कभी केजरीवाल ने मुझसे कहा था, या तो मैं पंजाब का सीएम बनूंगा या खालिस्तान का पहला पीएम, कुमार विश्वास का दावा

    कभी केजरीवाल ने मुझसे कहा था, या तो मैं पंजाब का सीएम बनूंगा या खालिस्तान का पहला पीएम, कुमार विश्वास का दावा

    कभी अरविंद केजरीवाल के साथी रहे कुमार विश्वास ने अब उन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। कुमार विश्वास ने दावा किया है कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई गुरेज नहीं है

    द न्यूज 15 
    चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas ) ने AAP के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। कुमार विश्वास ने कहा, “एक दिन, उन्होंने मुझसे कहा कि वह या तो (पंजाब के) मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले पीएम होंगे।” कुमार विश्वास ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि पंजाब एक राज्य नहीं एक भावना है। पंजाबियत एक भावना है पूरी दुनिया में।” कुमार विश्वास ने आगे कहा, “एक ऐसा आदमी जिसने मुझसे ये तक कहा था जब मैंने उससे कहा कि जो अलगाववादी और खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हुए लोग हैं, उनका साथ मत लें। तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं, हो जाएगा चिंता मत करो।” आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता ने कहा, “जब मैंने कहा कि कैसे सीएम बनेंगे वो, तो उसका फॉर्मूला बताया कि ऐसे-ऐसे भगवंत मान और फुल्का को लड़वा दूंगा और मैं पहुंच जाऊंगा।”
    उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल आज भी उसी रास्ते पर हैं। कुमार विश्वास ने कहा, “नहीं भी है तो कठपुतली बिठा लेंगे वो और कुछ काम कर लेंगे। उन्होंने मुझे ऐसी भयानक बातें बोलीं कि जो पंजाब में सबको पता हैं। तू चिंता मत कर, एक दिन मैं तो स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा।”
    कवि कुमार विश्वास आगे कहते हैं, “मैंने कहा कि ये अलगाववाद, 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है। तो कहता है कि तो क्‍या हो गया..स्‍वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा।” विश्वास ने कहा कि इस आदमी की सोच में इतना ज्‍यादा अलगाववाद है कि बस किसी तरह सत्‍ता मिल जाए। इसके पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “कांग्रेस का कोई नेता आपको कभी किसी आतंकवादी के घर नहीं दिखाई देगा। ‘झाड़ू’ का सबसे बड़ा नेता एक आतंकी के घर पर पाया जा सकता है, यही सच्चाई है।’