Tag: weather update

  • शीतलहर का कहर, दिल्ली, यूपी, बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में स्कूलस बंद

    शीतलहर का कहर, दिल्ली, यूपी, बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में स्कूलस बंद

    समूचा उत्तर भारत इस समय, कड़ाके की सर्दी का सितम सह रहा है । देश में Cold wave (शीतलहर) के कहर के चलते, देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत बिहार, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है । बढ़ती ठंड के कारण, स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां (Winter Vacation) घोषित कर दी गई हैं । आइए जानते हैं ठंड के कहर के कारण, देश के किन – किन राज्यों में स्कूलस को बंद करने का फैसला लिया गया है ।

    दिल्ली

    दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार, ठंड और Cold wave (शीतलहर) को मद्देनज़र रखते हुए, दिल्ली में सभी सरकारी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है । गौरतलब है कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की एक्स्ट्रा क्लास जारी रहेंगी ।

    उत्तर प्रदेश

    उत्तर प्रदेश राज्य में ठंड के चलते कई जिलों में स्कूलस को बंद रखा गया है, वहीं कई स्कूलस में छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है । यूपी के मैनपुरी जिले में 8वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां 14 जनवरी तक घोषित की गई हैं । वहीं, लखनऊ में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक सभी बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश डीएम ने दिया है । इसी के साथ – साथ प्रशासन ने यूपी के इटावा में 5 जनवरी तक और बदायूं और वाराणसी में 4 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई हैं ।

    Gwalior weather

    मध्य प्रदेश

    सर्दी के कारण, मध्य प्रदेश में भी स्कूलस को बंद करने को आदेश जारी किया है । ग्वालियर कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कक्षा 5वीं तक के स्कूलों की 7 जनवरी तक छुट्टी रहेगी । इसके साथ – साथ, सतना में भी 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे ।

    पंजाब

    पंजाब में स्कूलस को 13 जनवरी, 2023 तक सर्दी की छुट्टियों के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है । पंजाब सरकार ने Cold wave (शीतलहर) के चलते मध्य और दक्षिणी पंजाब में भी 23 दिसंबर, 2022 से 06 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है ।

    weather school students

    राजस्थान

    ठंड के कहर ने राजस्थान को भी नहीं छोड़ा, राजस्थान प्रशासन ने विंटर वेकेशन के चलते 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टीयां घोषित की है ।

    हरियाणा

    सर्दी को मद्देनज़र रखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रखने का एलान किया है । लेकिन, बोर्ड परीक्षाओं के चलते10वीं और 12वीं के छात्रों की क्लास सुबह 10 बजे से 2 बजे तक जारी रहेगी ।

    cold weather

    बिहार

    बिहार में ठंड को देखते हुए पटना समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. पटना जिले के डीएम ने 7 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

  • Delhi Weather: आने वाले दिनों में ठिठुरेगी दिल्ली, क्रिसमस पर और ठंड बढ़ने का अनुमान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    Delhi Weather: आने वाले दिनों में ठिठुरेगी दिल्ली, क्रिसमस पर और ठंड बढ़ने का अनुमान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    Delhi Weather: दिल्ली की सर्दी युं तो काफी मश्हूर है, लेकिन ये सर्दी बहुत बार लोगों के लिए परेशानी का सबक भी बन जाती है । जैसे-जैसे शहर का तापमान गिरता है, दिल्ली में घने कोहरे की चादर छा जाती है। तापमान की गिरावट के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्‍ता मतलब एयर क्वालिटी(AQI) भी गिर रही है ।

    दिल्ली में कड़ाके की ठंड दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । लोग ठंड से बचने के लिए, सड़कों पर आग से हाथ तापते नज़र आ जाएंगे । जाते हुए दिसंबर में राष्ट्रीय राजधानी समेत देश भर के विभिन्न राज्यों में अचानक तेजी से ठंड बढ़ गई है । बढ़ती सर्दी के बीच, मौसम विभाग ने और ज़्यादा सर्दी बढ़ने के संकेत दिए हैं ।

    delhi weather
    बात करें मौसम के हाल की, तो 24 दिसंबर यानी आज की सुबह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा ।

    मौसम विभाग (IMD) का अनुमान

    मौसम विभाग ने बढ़ती सर्दी के संदर्भ में चेतावनी जाहिर की है । IMD ने कहा है कि नए साल से पहले ही दिल्ली में और भी ठंड पढ़ सकती है । IMD के पहले के अनुमान के हिसाब से, रविवार और सोमवार को दिल्ली का न्युम्तन तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, वही अतिक्ततम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। इस के साथ-साथ IMD ने coldwave यानी शीतलहर का भी अलर्ट जाहिर किया है।

    सर्दी के साथ- साथ दिल्ली पर प्रदूषण की भी मार

    दिल्ली में सर्दी से लोग पहले से ही ठिठुर रहें हैं और साथ ही सुबह के समय घने कोहरे का प्रकोप भी झेल रहें हैं । इसी के साथ दिल्ली प्रदूषण की भी मार झेल रहा है । मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली की Air quality मौजूदा समय में खराब कैटेगरी में बनी हु्ई है । शहर का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार है और ये एक खराब श्रेणी में मानी जाती है । IMD के मुताबिक दिल्ली में कोहरा और धुंध अभी और परेशान कर सकता है ।

    दिल्ली के स्कूलस बढ़ती ठंड के चलते बंद

    तेज़ी से बढ़ती ठंड के बीच 22 दिसंबर को दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया। दरअसल, सरकार की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच बंद रहेंगे। लेकिन 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 के बीच 9 वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलती रहेगी । इसके चलते, शिक्षा निदेशालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि दो शिफ्ट में स्कूल खोले जाएं। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से 12.50 तक और दूसरी 1.30 से 5.50 तक है।

  • दिल्‍ली NCR में बारिश से बदला मौसम का मिजाज

    दिल्‍ली NCR में बारिश से बदला मौसम का मिजाज

    द न्यूज 15 
    नई दिल्ली। दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत में बुधवार को मौसम बदल गया। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी, जो कि सच साबित हुई। बुधवार को दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश हुई तो वहीं, उत्‍तराखंड के औली में जमकर बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्‍थान और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवाती हवाओं का प्रभाव बना हुआ है। इसके अलावा महाराष्‍ट्र में भी चक्रवात हवा का असर बना हुआ है, जिसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है।
    मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार 9 फरवरी को न्‍यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। राजधानी दिल्‍ली में न्‍यूनतम तामपान 13 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि उच्‍चतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने 9 फरवरी को राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, अंडमान निकोबार, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है। इसके अलावा मध्‍य प्रदेश के उत्‍तर और पूर्वी हिस्‍सों, बिहार और छत्‍तीसगढ़ में भी बारिश हो सकती है। जम्‍मू-कश्‍मीर में भी बारिश के आसार हैं, जबकि लेह में हिमपात हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, लेह में तापमान माइनस 12 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि उच्‍चतम तापमान 1 डिग्री तक रह सकता है। इसी प्रकार से श्रीनगर में न्‍यूनतम तापमान 1 डिग्री तक रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक रहने की संभावन जताई गई है।
    मौसम का मिजाज बदलने से उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रह सकता है। बिहार की राजधानी पटना 10 डिग्री, भोपाल में 10 डिग्री और चंडीगढ़ में 8 डिग्री न्‍यूनतम तापमान रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने रात को और सुबह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, यूपी, नॉर्थ राजस्‍थान, असम मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा रहने की संभावना है।

  • मौंसम का मिजाज बदला

    मौंसम का मिजाज बदला

    क्या लोगो को मिलेगी दिल्ली की बारिश के बाद Pollution से रहत? मौंसम का मिजाज बदला