इन दिनों UP Police का रिश्वत मांगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सब इंस्पेक्टर ने पुलिस की घूसखोरी पर अनोखा बयान दिया है. बीघापुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं- ‘पुलिस से अच्छा कोई विभाग नहीं है, आज भी अगर सबसे ईमानदार कोई है तो वो पुलिस है, अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कहे रही हैं कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ पैसा ले लेगा तो रुला देगा.’ सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने यह बयान पुलिसिंग की पाठशाला में दिया. बीघापुर के एक स्कूल में ‘पुलिसिंग की पाठशाल’ लगाते हुए सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने कहा, ‘आप यही देखिए मास्टर साहब लोग हैं, अपने घर में रहते हैं, पढ़ाते हैं, 6 महीना छुट्टी में कट जाती है
उत्तरप्रदेश के मथुरा में पुलिस के एक बड़ी कार्यवाही सामने आई हैं…पुलिसकर्मियों ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया… आपको बता दे कि मथुरा में वरिष्ठ पुलिस के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ने निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक और पुलिस बल के नेशनल हाईवे 2 दिल्ली से आगरा के पास ब्रज कृष्णा फैमिली भोजनालय है… मुखबिरों से जानकारी मिलने पर पुलिस ने दबिश दी तो वहां पर एक महिला समेत चार व्यक्ति यों को अनैतिक व्यापार के अधिनियम 1956 के तहत गिरफ्तार किया गया…पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर रही है… क्षेत्राधिकारी छाता वरुण कुमार सिंह , प्रभारी अशोक कुमार निरीक्षक सोहनवीर सिंह उप निरक्षक सुंदर कसाना दीपक गौतम सुलेखा यादव और अन्य प्रभारियों के निर्देशन में सभी आरोपियों को जेल भेजा गया… पुलिस ने आरोपियों के पास से एक शराब की बोतल,मैजिक मुमेंनट से भरी हुई एक कोका कोला की बोतल के साथ एक बैग में चार मोबाइल,कुछ पैसे, आधार कार्ड समेत होटल के रजिस्टर भी बरामद किए गए…