Tag: terrorism

  • गला रेतकर की गई Lohia की हत्या- आतंकी संगठन ने ली पूरी जिम्मेदारी

    गला रेतकर की गई Lohia की हत्या- आतंकी संगठन ने ली पूरी जिम्मेदारी

    Jammu Kashmir में एक बार फिर से दहशत ने अपना रूप दिखाया है। एक बार फिर Jammu के Udaiwala में J&K के DG जेल Hemant Kumar Lohia की करी गई हत्या और इस हत्या की पूरी जिम्मेदारी ली है वहीं के एक आतंकी संगठन TRF ने। उनकी हत्या इतनी दर्दनाक तरीके से की गई है कि उनको देखने वालों की भी रूह कांप उठी थी, उनको बहुत ही बेरहमी से मारा गया था। उनकी हत्या कांच की Bottle से उनका गला रेतकर की गई थी और उनके शरीर पर और भी चोटों के घाव थे और कुछ-कुछ जगह जलने के भी निशान थे।

    D.G H.K Lohia

    सूत्रों से पता चल है कि इस पूरे हत्या कांड की जिम्मेदारी एक आतंकी संगठन TRF ने ली है लेकिन Police ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी है और इस तहकीकात के दौरान ही खबर आई है कि Lohia की हत्या उनके नौकर ने की है और तबसे वो फरार है। लेकिन शरुआती जांच में J&K Police ने किसी भी आतंकी Angle से इनकार कर दिया। अब सवाल ये आ जाता है कि अगर ये काम किसी भी आतंकी संगठन का नहीं था तो फिर क्या Lohia की हत्या उनके नौकर ने ही करी है? अगर उसने ही हत्या करी है तो आखिर क्या वजह थी उनकी हत्या करने के पीछे? इन सबका जवाब तो तब ही मिलेगा जब Police उस नौकर को अपनी हिरासत में लेगी।

    ये भी पढ़ें: Bigg Boss के घर में आते ही इस Contestant ने बनाया सबको अपना दीवाना

    कब जन्म हुआ इस संगठन का?

    14 February 2019 को Pulwama Attack के साथ सामने आया TRF संगठन और बताया जा रहा है कि उस हमले से पहले ही इन आतंकियों ने घाटी के अंदर अपने पैर जमा लिए थे। धीरे धीरे इन्होंने अपना आतंक बढ़ाना शुरू कर दिया और ये सब देखकर Pakistan की कुछ खुफियाँ Agencies जैसे कि ISI ने भी इनका समर्थन करना शुरू कर दिया। लेकिन इस संगठन का जमावड़ा तब बढ़ा जब 5 August 2019 को धारा 370 पूरी तरह से हटाई गई उस समय TRF पूरे Kashmir में सक्रिय हो गया था।

    ISI

    कौन है TRF का Mastermind?

    जैसे की ज्यादातर आतंकी कहानी Pakistan से शुरू होती है वैसे ही TRF की शुरुआत भी Pakistan से ही हुई है। पिछले कुछ सालों से घाटी में बढ़ते आतंक की वजह से Pakistan का असली चेहरा सबके सामने आ रहा है और अपने देश में इन संगठनों को पनहा देने वाले Pakistan पर अब अंतर्राष्ट्रीय दवाब पढ़ रहा है इनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए, और Pakistan को इतना भी समझ आ ही चुका है कि  उसे अब लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के खिलाफ कोई कदम तो उठान ही पड़ेगा लेकिन उसे ये भी डर था कि इससे कश्मीर में उसकी जमीन खिसक सकती है। बस इसी बात का फाएदा उठाकर Pakistani खुफिया Agency ISI और लश्कर-ए तैयबा ने मिलककर नए आतंकी संगठन TRF की नींव रखी।

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी ऐक्टर इमरान के साथ Dating Rumours पर अमीषा ने तोड़ी चुप्पी

     

    – Ishita Tyagi

  • Delhi Police ने फेरा खालिस्तानियों के मंसूबों पर पानी

    Delhi Police ने फेरा खालिस्तानियों के मंसूबों पर पानी

    Delhi Police की Special Team ने PAK में बैठे खालिस्तानी आतंकी का एक बड़ा प्लैन फेल कर दिया है। दरअसल, खालिस्तान भारत में 6 नेताओं की हत्या करवाना चाहता था, इनमें से एक हत्या Delhi और Chandigarh में हाल ही में होनी थी। खालिस्तानी आतंकी Rinda ने भारत में हिन्दू नेताओं और RSS के कार्यकर्ताओं की हत्या की प्लानिंग की थी, लेकिन सही समय पर इस बात का पता दिल्ली पुलिस को चल गया और इनके मंसूबों पर पानी फिर गया।

    Punjab के गायक Sidhu Moose Waala की हत्या के बाद हिन्दू नेताओं की हत्या की साजिश पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी गई थी, लेकिन उनकी ये कोशिश सफल नहीं हो पाई।

    Khalistani Terrorist Rinda

    आतंकी सहियोगी ने ही खोला पूरा चिट्ठा

    Delhi Police Special Cell की Counter Intelligence Unit ने PAK में बैठे खालिस्तानी आतंकी Rinda के सहियोगी गैंगस्टर Kawar Randeep Singh उर्फ SK को UP के Bareli से गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के समय उसने PAK में बैठे Rinda के सारे काले चिट्ठे खोल दिए। Police के पूछने पर सामने आया कि इस गैंगस्टर को पाकिस्तान में बैठे आतंकी Rinda के कहने पर हिन्दू नेताओं और RSS के अधिकारियों को मारने का टास्क दिया गया था, जिसके लिए ये कई बार दिल्ली आकर भी रुका था।

    Khalistani Terrorist S.K Kharoud

    Special Cell के एक बड़े अधिकारी ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार SK Kharoud के मोबाइल से कुछ ऐसे सुबूत बरामत हुए हैं, जिनसे पाकिस्तानी लिंक सामने आ रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि हिंदू नेताओं की हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार वर्ष 2021 में पाकिस्तान से आए थे। Kharoud ने ये भी बताया कि उसे ये हथियार एक आदमी ने Mohali में दिए थे, और ये सारे हथियार ड्रोन (Drone) के जरिए आए थे।

    ये भी पढ़ें : Pakistan ने गाया Kashmir का राग, भारत ने दिया करारा जवाब

    Patiala का रहने वाला था गैंगस्टर

    जानकारियों से पता चला है कि पकड़ा गया गैंगस्टर मूल रूप से Punjab के Patiala का रहने वाला था और ये भी पता चला है कि पहले से ही इस पर 7-8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर SK Signals और WhatsApp के जरिए Rinda से समपर्क में रहता था और Rinda के कहने पर ही उसे कुछ फ़ोटोज़ भेजी गईं थी जिसके जरिए हिन्दू नेताओं और RSS के अधिकारियों को मारने की प्लानिंग की गई थी।

    SK को करनी थी Target Killing

    SK Kharoud के पास से पांच आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें से दो चीनी पिस्टल हैं, जबकि तीन स्टार पिस्टल हैं। स्टार पिस्टल पाकिस्तान में बनती है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि Delhi और Chandigarh में Target Killing वाले नेताओं की रेकी हो गई थी।

    Late Siddhu Moose wala

    Rinda ने ये रेकी किसी और ग्रुप से करवाई थी। रेकी की सूचना SK Kharoud को दे दी गई थी और फिर SK को टारगेट किलिंग करनी थी। आरोपी Kharoud ने ये भी बताया कि उसे हिंदू नेताओं की हत्या के आदेश बहुत पहले ही दे दिए गए थे। बस Sidhu Moose Wala की हत्या के कारण इस साजिश को टाल दिया गया था।

    ये भी पढ़ें : Elon Musk करेंगे Iran में महिलाओं की मदद

    – Ishita Tyagi

  • Pakistan ने गाया Kashmir का राग, भारत ने दिया करारा जवाब

    Pakistan ने गाया Kashmir का राग, भारत ने दिया करारा जवाब

    75 साल के इतिहास में पहली बार Pakistan सबसे विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहा है। बाढ़ के कारण लोगों के घर-दुकाने सब तबाह हो चुकी हैं, सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी। Pakistan पहले से ही कंगाली में जी रहा था और बाढ़ के बाद से वो और भी बर्बाद हो चुका है, और अब Pakistan राहत के लिए दुनिया से मदद की गुहार लगा रहा है। लेकिन इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी Pakistan के सर से कश्मीर का भूत अभी तक उतरा नहीं है। हाल ही में UNGA की मीटिंग में Pakistan ने Kashmir का रोना रोया और कहा कि धारा 370 हटनी चाहिए।

    क्या कहना है Shehbaz Sharif का?

    UNGA की सभा में Pakistan के प्रधानमंत्री Shehbaz Sharif बोले कि 1947 के बाद से दोनों देशों के बीच 3 युद्ध हुए हैं और तीनों युद्ध में गरीबी, बेरोजगारी और दुख के सिवा किसी को कुछ हासिल नहीं हुआ है। दोनों देशों को अपने बीच के मतभेद शांतिपूर्वरक और बातचीत के जरिए सुलझाने चाहिए।

    Shehbaz Sharif pics

    उन्होंने ये भी कहा कि भारत को अब ये बात समझनी चाहिए कि दोनों देश एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। और युद्ध किसी भी बात का विकल्प नहीं है, दोनों देशों के मन मुटावों को बातचीत के जरिए सुलझाते हैं।

    ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के कार्यक्रम में रखे गए खुले विचार

    Shehbaz ने उठाया Kashmir का मुद्दा

    इतनी परेशानियों से जूझ रहे Pakistan के दिमाग से Kashmir का भूत अभी तक नहीं उतरा, प्रधानमंत्री Shehbaz ने अपनी मांग सबके सामने रखी और कहा कि Kashmir पर से धारा 370 हटनी चाहिए।

    Article 370

    उन्होंने ये भी कहा कि “भारत ने Jammu-Kashmir में army force बढ़ा दी है। जिसके बाद से अब ये जगह दुनिया का सबसे ज्यादा सैन्यीकृत इलाका बन गया है”। उनका कहना है कि “भारत ने Jammu-Kashmir के विशेष दर्जे को बदलने के लिए 5 अगस्त, 2019 को अवैध और एकतरफा कदम उठाए, जिससे शांति की संभावनाओं को झटका लगा और क्षेत्रीय तनाव को भड़काया है। हम भारत समेत अपने सभी पड़ोसियों के साथ अमन चाहते हैं।”

    भारत का करारा जवाब Pakistan को

    Indian Diplomat Mijito Vinito ने इस बात का करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत पर झूटे आरोप लगाने से पहले उसे अपने कीये कर्मों को देखना चाहिए। Mijito ने कहा कि Kashmir पर दावा करने से पहले Islamabad में हो रहे “सीमा पार आतंकवाद” को रोकना चाहिए, और Mijito ने पाकिस्तान में हिंदू, सिख और ईसाई परिवारों की लड़कियों के जबरन अपहरण, शादी और “पाकिस्तान के भीतर धर्मांतरण” होने वाली घटनाओं की बात भी की।

    Mumbai Attack 2011

    Mijito का बस यही कहना था की दूसरों पर कीचड़ उछालने से पहले Pakistan को अपने दुष्कर्मों के बारे में सोचना चाहिए।Mijito ने अंत में ये भी कहा कि अगर कोई ये दावा करता है कि वह अपने पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है, तो वह कभी भी सीमा पार से आतंकवाद को प्रायोजित नहीं करेगा, न ही Mumbai में हुए आतंकवादी हमले के पीछे जिन लोगों का हाथ था उनको पनहा देगा।

    Scourge of Disease : छत्तीसगढ़ के बस्तर में इंद्रावती पार के 7 गांवों के 39 लोगों को लील गई रहस्यमय बीमारी, 50 से ज्यादा बीमार

    – Ishita Tyagi