Tag: Tejashwi Yadav’s marriage is confirmed

  • तेजस्वी यादव की शादी पक्की, दिल्ली में हो सकती है सगाई

    तेजस्वी यादव की शादी पक्की, दिल्ली में हो सकती है सगाई

    राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है… बताया जा रहा है कि दिल्ली में आज या कल में उनकी सगाई भी हो सकती है … इस समय पूरा लालू परिवार दिल्ली में है… तेजस्वी, तेज प्रताप लालू के साथ दिल्ली में मौजूद हैं. वहीं, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद हैं….बताया जा रहा है कि सगाई में सिर्फ 50 खास रिश्तेदार ही शामिल होंगे