Tag: Schools

  • Delhi Weather: दिल्ली में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिल्ली में आज दिखा सबसे ज्यादा कोहरा

    Delhi Weather: दिल्ली में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिल्ली में आज दिखा सबसे ज्यादा कोहरा

    दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में इस वक्त घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड का सितम लगातार जारी है। लोग अलाव जलाकर ठंड से बच रहें है। दिल्ली में आज यानी 9 जनवरी को सबसे ज्यादा कोहरा दिखा। जिसके कारण सुबह-सुबह ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी हुई। इसके अलावा यातायात सुविधाओं को भी रद्द करना पड़ा।बता दें  फदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    आईएमडी ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 10 जनवरी तक दिल्ली,पंजाब,चंढ़ीगढ,हरियाणा,त्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश में भी कोहरा आने वाले दो से तीन दिन जमकर कहर ढाने वाला है, जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

    इसके अलावा शिक्षा निदेशालय के तहत सभी प्राइवेट स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के एडवाइजरी जारी की है। पहले ये स्कूल 9 जनवरी तक के लिए बंद किये गए थे,लेकिन ठिठुरन भरी ठंड की वजह से छुट्टियां बढ़ा दी गई है। वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पहले ही बंद है।

  • दिल्ली में फिर से खुलेंगे, स्कूल, कॉलेज और जिम, नाइट कर्फ्यू में भी राहत

    दिल्ली में फिर से खुलेंगे, स्कूल, कॉलेज और जिम, नाइट कर्फ्यू में भी राहत

    द न्यूज़ 15
    नई दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA ) ने एक बैठक में दिल्ली में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान फिर से खोलने का फैसला किया है।
    हालांकि, नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा, लेकिन उसकी अवधि में एक घंटे की कमी की गई है। अब रात 10 बजे के बजाय 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली से पहले देश के कई राज्यों में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जा चुका है।
    दिल्ली में उच्च शिक्षा के संस्थान SOP के अधीन खुलेंगे और कोविड ​​उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं, कक्षा 9वीं-12वीं के स्कूल 7 फरवरी से फिर से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे। जिन शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी।
    DDMA ने दिल्ली में ऑफिसों में शत-प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति भी दे दी है। इसके साथ ही कारों में सिंगल ड्राइवरों को मास्क मैंडेट से छूट दी जाएगी।
    दिल्ली हाईकोर्ट ने अकेले गाड़ी चलाते समय मास्क पहनना अनिवार्य बनाने वाले नियम को ‘बेतुका’ करार दिया था और सरकार से पूछा था कि यह नियम अभी भी प्रचलित क्यों है?