Tag: PV Sindhu wins Syed Modi International title by defeating Malvika Bansod

  • मालविका बंसोड़ को हराकर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब जीता

    मालविका बंसोड़ को हराकर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब जीता

    द न्यूज़ 15
    लखनऊ। रविवार को दो बार ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपने ही देश की मालविका बंसोड़ को गेम में हराते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। हाल ही में साइना नेहवाल को हराते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचने वाली मालविका बंसोड़ पर स्टार शटलर सिंधु भारी पड़ीं और खेल को 21-13, 21-16 से अपने नाम कर लिया।

    इससे पहले रूसी प्रतिद्वंद्वी इवजेनिया कोसेतस्काया के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से सिंधु फाइनल में पहुंची थीं। शीर्ष वरीय सिंधु ने आसानी से पहला गेम 21-11 से जीत लिया था जिसके बाद कोसेतस्कया दूसरे महिला एकल सेमीफाइनल मैच में रिटायर्ड हर्ट होने के कारण खेल से हट गईं थी। वहीं, मालविका बंसोड़ ने तीन गेम तक चले सेमीफाइनल में एक अन्य भारतीय अनुपमा उपाध्याय को 19-21, 21-19, 21-7 से पराजित किया।

    कोविड-19 के कई मामलों के कारण कई शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हो रहे इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय सिंधु को एकतरफा फाइनल में मालविका के खिलाफ 21-13 और 21-16 की जीत के दौरान अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। सिंधु ने फाइनल में सिर्फ 35 मिनट में जीत दर्ज की। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु का यह दूसरा सैयद मोदी खिताब है।

    इससे पहले उन्होंने 2017 में भी इस बीडब्लयूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इससे पहले इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया।

    ट्रीसा जॉली और गायत्री पुलेला की जोड़ी ने अन्ना चेओंग चिंग यिक और तेओ मेई जिंग को हराकर महिला युगल खिताब जीता।