Tag: paper leak

  • Up Police Paper Leak : उत्तर प्रदेश में पुलिस दरोगा भर्ती में धांधली?

    Up Police Paper Leak : उत्तर प्रदेश में पुलिस दरोगा भर्ती में धांधली?

    Up Police Paper Leak

    Up Police Paper Leak : आपके लाइफ का सबसे बड़ा Achievement क्या है?  हो सकता है किसी गाड़ी को खरीदना, किसी प्रेमी को पाना, किसी मुकाम को हासिल करना लेकिन भारत में लगभग हर युवा का एक ही सपना है कि वो सरकारी नौकरी पा जाए, ये Achievement न केवल युवाओं के लिए बल्कि उनके परिवार और भविष्य में ससुराल पक्ष के लोगों के लिए भी उतना ही  important होता हैं कि फलाने के यहां शादी है और लड़का सरकारी नौकरी में है।

    लेकिन भारत में सरकारी नौकरी के लिए आपको Google या Facebook जैसी कंपनियों में नौकरी पाने से भी ज्यादा मेहनत करना पड़ सकता है साथ ही संयम की भी उतनी ही आवश्यकता है क्योकि आपको परीक्षा के फार्म से लेकर भर्ती के ऑफर लेटर मिलने तक में सालों लग सकते हैं। कभी परीक्षा पेपर लीक हो सकता हैं जैसा कि UP की परीक्षा के दौरान हुआ(Up Police Paper Leak)। कभी अपरिहार्य कारणों से अनिश्चित काल के लिए टाला जा सकता हैं। कभी कुछ परीक्षार्थियों को नकल में पकड़े जाने पर परीक्षा भी रद्द हो सकती हैं।

    क्या है भारत में सरकारी नौकरियों का हाल?

    उदाहरण के लिए 2019 में आई रेलवे की भर्ती में 1000 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक परीक्षार्थियों को ऑफर लेटर नहीं मिला जबकि इसकी घोषणा 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले की गई थी। आप किसी भी राज्य का नाम ले आपको एक जैसी ही कहानियां देखने को मिलेगी। 17 मई को राजस्थान में पुलिस के कांस्टेबल (Rajasthan Police Constable Exam) के परीक्षा का पर्चा लीक होने पर परीक्षा रद्द हो गई। सरकारी परीक्षा में धांधली की खबरें ऊपर बताए गए पैटर्न के अंतर्गत ही आएंगी जिससे आपको समझने में आसानी होगी।

    Up Police Paper Leak News Today, Up Police Paper Leak, Rajasthan Police Constable Exam, Rajasthan Police Constable Paper Leak
    2019 में आई रेल्वे की परीक्षा की भर्ती पर जनता का आक्रोश

    क्या है UP में दरोगा भर्ताी का मामला-

    हालही के ताजा मामलों की बात करें तो UP में पुलिस दरोगा भर्ती 2021 का मामला सामने आया है। इस परीक्षा में 9534 पदों पर भर्ती आयी थी। दरोगा की भर्ती के लिए करीब 12 लाख लोगो ने फार्म भरे और 7 लाख 61 हजार परीक्षार्थीयों ने 12 नवम्बर को परीक्षा दी। 12 नवंबर को शुरू हुई ये परीक्षा हर दिन के 3 चरणों में होते हुए 2 दिसम्बर तक चलती हैं। परीक्षा होने के बाद मेडिकल की प्रक्रिया होगी तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की।

    14 अप्रैल 2022 को इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट सामने आती है जिसमें 36 हजार के लगभग परीक्षार्थियों का नाम आया है फिलहाल इस परीक्षा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चल ही रहा था कि छात्रों ने मोर्चा निकाल दिया कि परीक्षा में धांधली (Up Police Paper Leak News Today) हुई है कुछ ने परीक्षा रद्द करने तक की मांग भी कर ली। 

    जानिए क्या भारत में सस्ती होगी रोटी?

    उत्तर प्रदेश के अखबारों में पहले भी इन परीक्षाओं के बारे में नकल और धांधली की खबर(Up Police Paper Leak News Today) आती रही है ऐसे में छात्रों का धरना प्रदर्शन भी सामने आ गया है। छात्रों का कहना है कि वे डिप्टी CM और जनता दरबार में अपनी अर्जी लेकर जा चुके हैं। छात्रों ने मीडिया के सामने कई ऐसे सबूत पेश किए जिसमें छात्रों का पेपर किसी और ने हल किया  जिसमें ब्लूटुथ, कम्प्युटर को हैक करना आदि ऐसे काम है। छात्रों का प्रदर्शन लखनऊ का ईको गार्डन में चल रहा हैं।

    Up Police Paper Leak News Today, Up Police Paper Leak, Rajasthan Police Constable Exam, Rajasthan Police Constable Paper Leak

    UP STF के खुद की जांच में कई मामले सामने आए जिसमें 160 मेसे 158 प्रश्न हल कर देना, 2 मिनट में पूरा प्रश्न पत्र हल कर देना जैसे मामले सामने आए। UP STF ने उन अभ्यर्थियों के भी नाम है जिनका नाम अप्रैल में आई मेरिट लिस्ट में था।

    यहां क्लिक कर आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते है

    आप किसी भी राज्य का नाम लें और वहां सरकारी परीक्षाओं का हाल एक जैसा ही मिलेगा सभी सरकारे परीक्षाओं को गिरोह की तरह चला रहीं परीक्षा रद्द होने पर छात्रों का समय और पैसे दोनों ही बरबाद चले जाते हैं। कई छात्र ओवर ऐज होने पर इस परीक्षा से अपने आप ही परीक्षा से बाहर हो जाते है। सरकारों को युवाओं के भविष्य की चिंता करनी चाहिए। उत्तरप्रदेश (Up Police Paper Leak ) और राजस्थान सरकारें अपने राज्य में  हो रही पुलिस परीक्षा के बारे में संजान ले और जल्द ही एक अच्छी परीक्षा व्यवस्था बनाए।

     

  • पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, एनएसए लगाएंगे: योगी

    पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, एनएसए लगाएंगे: योगी

    लखनऊ, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को घोषणा की कि यूपी टीईटी-2021 पेपर-लीक में शामिल लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और एनएसए लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जो लोग इस अपराध में शामिल हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। उनकी संपत्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू करने के साथ ही जब्त कर लिया जाएगा।

    पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को खराब करने वाले सभी लोगों को चेतावनी का एक नोट भेजते हुए, उन्होंने कहा, यदि कोई युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहा है, तो उसे परिणामों के बारे में पता होना चाहिए। चाहे वह नौकरी हो या कोई परीक्षा। अत्यधिक पारदर्शिता बनाए रखी जानी चाहिए।

    आदित्यनाथ ने यह भी आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर परीक्षा फिर से पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और सरकार यूपीएसआरटीसी की बसों के माध्यम से उनके मुक्त आवागमन की व्यवस्था करेगी।

    प्रश्न पत्र लीक होने के बाद, राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 परीक्षा को रद्द कर दिया है और इसे एक महीने में आयोजित करने की घोषणा की है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षार्थियों को कोई भी फॉर्म भरकर दोबारा आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।

    अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि एसटीएफ ने मामले में दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

    एडीजी ने बताया कि यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अलग-अलग शहरों से लगभग 23 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है- चार लखनऊ से, तीन मेरठ से, एक-एक वाराणसी, गोरखपुर और कौशांबी और 13 प्रयागराज से हैं।