Tag: money

  • वरिष्ठ नागरिको को पेंशन देगा LIC,जानिए कैसे?

    वरिष्ठ नागरिको को पेंशन देगा LIC,जानिए कैसे?

    इन दिनों सभी लोग अपने फ्यूचर को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में सभी अच्छी जगह Investment करने की सोचते हैं जहां से एक अच्छा रिटर्न मिले। उनके आने वाले समय में उन्हें कोई आर्थिक रूप से दिक्कत का सामना न करना पड़े।

     

    खासकर वरिष्ठ नागरिकों को अपने बुढ़ापे की फिक्र होने लगती हैं कि उनके बुढ़ापे में उन्हें किसी प्रकार से आर्थिक परेशानी न हो।इसी को मध्य नजर रखते हुए भारतीय जीवन बीमा (LIC) ने एक कमाल की स्कीम लॉन्च की हैं। आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में इस स्कीम के बारे में?

    Saral Pension Yojna Of LIC 

    LIC (Life Insurance Corporation Of India) आपके बुढ़ापे की टेंशन दूर करने के लिए (Saral Pension Yojna) के तहत 40 से 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिकों को Life-Time पेंशन देगा।

    इस पेंशन का लाभ उठाने के लिए आपको 60 साल का होना जरोरी नहीं हैं। यह एक बहुत अच्छी बात हैं, कि आप 40 साल से ही घर बैठे पेंशन ले सकते हैं।आप जैसे ही इस पॉलिसी को एक्टिवेट करवाते हैं वैसे ही आपकी पेंशन आपको मिलने लगेगी।

    Saral Pension Yojna

    Who Can Apply for this Policy?

    इस पॉलिसी में 40 से 80 साल के वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकते हैं। इसमें एक फायदा यह भी हैं कि अगर आपको यह पॉलिसी पसंद नहीं आती हैं। तो आप इस पॉलिसी को 6 महीने बाद कैंसल भी करवा सकते हैं। इस सरल पेंशन योजना के तहत आपको लोन की सुविधा भी मिलेगी। पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद पॉलिसीधारक लोन भी ले सकता हैं।

    who can apply for this saral pension yojna

    इस पॉलिसी में निवेश की कोई लिमिट नहीं हैं और आपको हर महीने,6 महीने या हर साल पैसे नहीं देने पड़ेंगे। आप एक ही बार में सारा पैसा देकर टेंशन फ्री हो जाएंगे।

    ये भी पढ़े:Bank जाए बिना अब घर बैठे ही WhatsApp पर मिलेगी Account की Details

    Withdrawl System?

    अब बात करते हैं कि आपको कितनी पेंशन मिलेगी तो अगर कोई व्यक्ति 10 लाख रुपए का निवेश करता हैं तो उसे सालाना 58,950 रुपए मिलेंगे।अब इस राशि को आप चाहे हर महीने,हर 3 महीने या हर 6 महीने में भी निकाल सकते हैं। तो इस पॉलिसी में आप अपनी मर्जी के मालिक हैं।

    life time pension

    इस सरल पेंशन योजना में आपको 2 ऑप्शन चयन करने को मिलेंगे।

    1)Single Life Plan:

    अगर आप सिंगल लाइफ प्लान चुनते हैं तो पॉलिसीधारक को लाइफ टाइम पेंशन मिलती रहेगी,इस बीच अगर उसकी मृत्यु हो जाती हैं तो पॉलिसी की बची सारी रकम उसके नॉमिनी को दी जाएगी।

    2)Joint Life Plan:

    इस प्लान के तहत पेंशन के हकदार पति पत्नी दोनों होंगे। यानी पहले प्राइमरी होल्डर इस पेंशन का हकदार होगा। लेकिन उसकी मृत्यु होने पर उसकी पत्नी या पति को पेंशन मिलने लगेगी और दोनो के स्वर्गवासी होने पर बेस प्रीमियम का सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा।

    यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी है। जाकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube टैनल पर जा सकते हैं।

  • Investment Tips for Beginners India

    Investment Tips for Beginners India

    Investment Tips for Beginners India

    Investment Tips for Beginners India : पैसा एक ऐसी चीज है जिसके पीछे इंसान भागता रहता हैं। क्योंकि पैसा हर किसी को चाहिए, लोग पैसे कमाने के लिए न जाने क्या क्या करते है। लेकिन फिर भी कही न कही पैसे कमाने में पीछे रह जाते है।तो ऐसे में जरूरी है कि हमें सही इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए। ऐसी कई बड़ी हस्तियां है जो इन्वेस्टमेंट के जरिए अच्छा कमाकर बड़ा एग्जांपल बनकर हमारे सामने आईं हैं. तो आपको भी बेहतर Future और फाइनेंशियल स्टेबल होने के लिए इन्वेस्टमेंट शुरू कर देनी चाहिए। तो आइये आपको बताते है कुछ इन्वेस्टमेंट टिप्स (Beginner Investor Tips) के बारे में

    Salary का 10% करें इन्वेस्ट –

    आपकी कमाई कम हो या ज्यादा इससे फर्क नही पड़ता है। आपको अपनी कमाई का 10 परसेंट उठाकर किसी नए बिजनेस में लगा लेना चाहिए। और यह जरूरी नहीं है कि आपकी सैलरी लाख रुपये है तो ही आप यह काम कर सकते है। और साथ ही आप अपने खर्चों को एक जगह नोट कर के रख ले ताकि आपको यह मालूम हो कि आपको फालतू खर्च कहा हो रहा है।(Investment Tips for Beginners India)

    Investment Tips for Beginners India, Beginner Investor Tips
    Investment Tips for Beginners India

    EMI या क्रेडिट कार्ड पेमेंट में कभी देरी न करें –

    अगर आप अपने पास Credit Card रखते हैं और आपने EMI भी ले रखी है. और इनसे सामान भी लेते हैं, तो इसका बिल आपको समय पर चुकाना बेहद जरूरी है. अगर आप इसका बिल समय पर नहीं चुकाते है तो, आपको परेशानियां आ सकती है. और आप क्रेडिट कार्ड में मिनिमम बिल पेमेंट के चक्कर में भी न पड़ें. ऐसा करने से आप के बिल में कई तरीके के टैक्स जुड़ जाते है और आपकी भुगतान राशि बढ़ती ही चली जाती है।

    Emergency Fund रखें तैयार –

    आप इंवेस्टमेंट के तौर पर जो भी कुछ लगा रहे हैं, तो आप एक बार साइज हटाकर रख दीजिए. इससे हटर आपके पास एक इमरजेंसी फंड भी होना चाहिए, जिससे आपको फ्यूचर में कोई मुश्किल आए तो आपको कोई दिक्कत न हो और यह जरूरी है कि इन्वेस्ट किए गए पैसों को आप बिल्कुल भी हाथ न लगाए. क्योंकि अगर आप अपने इन्वेस्ट किए गए पैसे में से विदड्रॉ करेंगे तो आपका इंवेस्टमेंट प्लान गड़बड़ा जाएगा और अगर आपने कहीं से लोन लिया तो उसका भुगतान करना भी आपके लिए बोझ बन जाएगा।

    Repo Rate increase by RBI :  EMI हो सकती है महंगी

     

    खर्चों का फंड बनाएं –

    आपका इंवेस्टमेंट और इमरजेंसी फंड यह दोनों अलग है और खर्चों का यह फंड एकदम अलग होगा. इसमें आपको अपने आने वाले 4 से 6 महीनों के मंथली खर्चों की लिस्ट का फंड बनाना होगा. यह बात सच है कि इतने सारे फंड एक दिन में तैयार नहीं होंगे, लेकिन वही अगर आप धीरे-धीरे कोशिश करेंगे तो कुछ महीनों में आप ये फंड तैयार कर लेंगे. शुरुआती लोगों जिन्होने कभी पैसे निवेश नही किये उनको इसे (Beginner Investor Tips)आजमाना चाहिए। खर्चों का फंड बनाने से आपको यह फायदा होगा कि आपको पता रहेगा कि आपके कितने खर्चे हैं और आपके पास हमेशा उनके लिए पर्याप्त पैसा रहेगा।

    निवेश से हुई इनकम को फिर इन्वेस्टमेंट में लगा दें –

    Investment Tips for Beginners India, Beginner Investor Tips
    Investment Tips for Beginners India

    अगर आपको अपने इन्वेस्ट किए हुए पैसे से कोई इनकम हो रही है, जैसे कि आपका कोई फंड मैच्योर हुआ है या फिर ट्रेडिंग से आपको कुछ हटकर इनकम मिली है, और आपको उस पैसे की अभी जरूरत नहीं है तो उस पैसे को दोबारा इंवेस्टमेंट में लगा दें।

    इंवेस्टमेंट प्लान में लगातार निवेश करते रहें –

    अगर आपने इंवेस्टमेंट करने का पहला कदम उठा लिया है तो रुके नहीं. यह सच है कि आपको छह महीने या एक साल में रिटर्न नहीं मिलेंगे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आपको कभी रिटर्न नहीं मिलेंगे. आपको अपने इंवेस्टमेंट प्लान में लगातार निवेश करते रहना होगा. उदास या निराश होकर इंवेस्टमेंट को बीच में छोड़ने से आप बड़ी रकम नहीं बना पाएंगे।

    इन्वेस्टमेंट Performance को जांचते हैं –

    यह सबसे जरूरी आदत है, अगर आपने इसे फॉलो नहीं किया तो आपका इंवेस्टमेंट प्लान सफल नहीं हो सकेगा. इंवेस्टमेंट के बाद यह भी जरूरी है कि आप अपने इंवेस्टमेंट पर नजर बनाए रखें. सिर्फ इंवेस्टमेंट कर देने भर से आपकी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है. आपको लगातार देखना होगा कि आपका इंवेस्टमेंट प्लान कैसा चल रहा है. अगर हर छह या आठ महीने पर आपको लगे कि रिटर्न नहीं मिल रहे हैं तो आप किसी और फंड में निवेश करें. साथ ही कभी भी बिना कंपनी का रिव्यू किए या किसी के दबाव में कभी इन्वेस्ट न करें, इससे आपका पैसा डूबने के चांस ज्यादा रहते है।

    यहां क्लिक करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं।

    उम्मीद है कि आपको ये खबर पसंद आई होगी। पैसों को इन्वेस्ट करना सीख गए होंगे। (Investment Tips for Beginners India )आपके लिए ये खबर हमारी सहयोगी स्नेहा जी ने लिखी थी इस प्रकार की और भी रोचक खबरे पढ़ने के लिए आप बने रहें The News 15 के साथ।