Tag: hindu

  • पाकिस्तानियों ने तोड़े हिन्दू मंदिर ?

    पाकिस्तानियों ने तोड़े हिन्दू मंदिर ?

    nike air max 90 colorways
    chicago bears nfl
    sex toys for sale
    nike air jordan black and white
    mens sex toys
    mens sex toys
    white nike air max
    nike air max sale mens
    Human hair Wigs
    Lace Wigs
    nfl custom jersey
    customized baseball jerseys
    best sex toys for couples
    mens nike air max
    nike air jordan black and white

    भारत और पाकिस्तान को अलग हुए 75 साल हो गए,वही भारत कहा से कहां पहुंच गया, पाकिस्तान लोकतांत्रिक देश बनकर भी एक इस्लामिक कटरवादी देश बन कर रह गया हैं, वही आप को बतादे की पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंट के अनुसार, 1947 में जब बंटवारा हुआ तब पाकिस्तान वाले हिस्से में 428 मंदिर मौजूद थे,लेकिन अब इनकी संख्या घट कर 22 रह गयी हैं…..

    पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर की हालात जर्जर।

    पाकिस्तान एक इस्लामिक देश हैं और अपने आप को लोकतांत्रिक कहता हैं वही दूसरी तरफ वह अपने ही देश के हिन्दुओ पर ज़ुल्म करता हैं,जहाँ पाकिस्तान में बंटवारे से पहले 428 हिन्दू मंदिर थे अब वो संख्या केवल 22 रह गयी हैं,पाकिस्तानी Youtuber शोएब मलिक ने लोगों के साथ जाकर हिंदू मंदिरों की स्थिति का जायजा लेने की कोशिश की. इस दौरान उसने देखा की वहां की मंदिरों की स्थिति दयनीय है.जहाँ उन्होंने लोगो की भी राई ली और हिन्दू मंदिरों की जर्जर हालत को दिखाया,वही लेकिन अगर बात करें वहां के रहने वाले अल्पसंख्यकों की तो उनकी स्थिति बहुत ही ज़्यादा खराब हैं. वहां अल्पसंख्यकों के साथ उस तरह का व्यवहार नहीं किया जाता है, जिस तरह का भारत में होता है. खासकर हिंदू समुदाय के लोगों के साथ,

    हिंदू मंदिरों पर हमला !
    हिंदू मंदिरों पर हमला !

    पाकिस्तान के कश्मीर में नहीं बचे हिन्दू मंदिर ?

    वही आगे Youtuber शोएब मलिक की वीडियो में एक आदमी ने बताया की पाकिस्तान के कश्मीर में सिर्फ 3 ही हिन्दू मंदिर बचे हैं जो की 16-17 साल से ताला बंध हैं और न ही उनकी मर्मद की गयी हैं वहीं एक और बुर्जग ने कहा कि कश्मीर में मंदिरों के अंदर किसी भी भगवान की मूर्तियां मौजूद नहीं है. कश्मीर की मंदिरों को यहां के ही मुसलमानों ने तोड़ा है. कई लोग लाहौर से आकर मंदिर तोड़कर चले गए,

    पाकिस्तानी इस्लामिक कट्टरपंथी लोगों ने मंदिर की दीवारों को ध्वस्त किया !
    पाकिस्तानी इस्लामिक कट्टरपंथी लोगों ने मंदिर की दीवारों को ध्वस्त किया !

    आपको आकंड़ो के अनुसार बताये तो 1990 के दौरान लगभग 408 मंदिरों को साफ़ करके , होटल, सरकारी स्कूल या मदरसे में बदल दिया गया, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने साल 2020 में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में श्रीकृष्ण मंदिर का निर्माण शुरू करवाया था तो उसे कई पाकिस्तानी इस्लामिक कट्टरपंथी लोगों ने मंदिर की दीवारों को ध्वस्त कर दिया ! एक तरफ भारत हैं जहाँ हमारे देश के अल्पसंख्याक खुली आज़ादी के साथ जीते हैं !

  • मुस्लिम बुद्धिजीवियों को विश्वास में लेकर क्या हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने की है आरएसएस प्रमुख की रणनीति?

    मुस्लिम बुद्धिजीवियों को विश्वास में लेकर क्या हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने की है आरएसएस प्रमुख की रणनीति?

    पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग समेत पांच प्रतिष्ठित मुस्लिमों से मीटिंग में हिन्दू मुस्लिम एकता की बात करने के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली में जाकर दिल्ली में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी से मिलना और हिन्दू मुस्लिमों का डीएनए एक बताना क्या दर्शा रहा है ? मोहन भागवत का यह अभियान हिन्दू मुस्लिम एकता है, भाईचारा है या फिर हिन्दू राष्ट्र एजेंडे को मूर्त रूप देना ? दोनों मुलाकातों में मोहन भागवत ने जमकर मुस्लिमों के हितों की पैरवी की है।

    मोहन भागवत चीफ इमाम इलियासी से मिलने के लिए दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद स्थित उनके कार्यालय पहुंचे थे। दरअसल आरएसएस ने हाल ही मुसलमानों से संपर्क बढ़ाया है और भागवत ने समुदाय के नेताओं के साथ कई बैठकें की हैं। इसके पहले भागवत ने कुछ मुस्लिम नेताओं से व्यक्तिगत स्तर पर मुलाकात की है। भागवत से मिलने वाले नेताओं में दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, जमीरुद्दीन शाह, सईद शेरवानी और शाहिद सिद्दिकी शामिल थे। भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री रामलाल की पहल पर हुई इस मुलाकात में भी दोनों समुदायों के बीच मतभेद को कम करने के लिए संभावित उपायों पर चर्चा की गई बताया जा रहा है।
    उधर 30 अगस्त 2019 को जमीअत-उलेमा-ए-हिंद के नेता मौलाना अरशद मदनी ने भी दिल्ली के झंडेवालान स्थिति संघ मुख्यालय पहुंचकर मोहन भागवत से मुलाकात की थी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता इंद्रेश कुमार की पहल पर हुई इस मुलाकात की भी बहुत चर्चा हुई थी।

    चर्चा है यह भी कि संघ प्रमुख मोहन भागवत आने वाले दिनों में कश्मीर के कुछ मुस्लिम नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसे कश्मीर में चुनावी राजनीति की दोबारा शुरुआत के बाद घाटी में शांति बनाए रखने की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। ये नेता कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को घाटी में दोबारा सक्रिय न होने और कश्मीरी युवाओं को नए भारत से जोड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

    मुस्लिमों को साधने की कोशिश

    माना जा रहा है कि आरएसएस और भाजपा के नेता लगातार मुसलमानों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। भागवत मुसलमानों के बिना हिंदुस्तान के पूरा नहीं होने की बात करते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की हैदराबाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एलान कर देते हैं कि पार्टी का मिशन मुसलमानों के करीब तक पहुंचने का होना चाहिए।

    कश्मीर के नेता गुलाम अली खटाना को राज्यसभा में भेजना भी संघ परिवार की मुसलमानों से करीबी बढ़ाने की इसी सोच की रणनीति का हिस्सा है। संघ और भाजपा में मुसलमानों के प्रति आ रहे इस बदलाव का कारण क्या है? यह अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम बिरादरी के बीच भारत की छवि बेहतर करने की कोशिश है या इसके जरिए संघ किसी बड़े बदलाव की योजना बना रहा है?

    भागवत ने कहा-हिंदू और मुसलमानों का डीएनए एक

    ऐसा नहीं है कि भाजपा और आरएसएस ने मुसलमानों के करीब पहुंचने की यह कोई पहली कोशिश की हो। दोनों ही संगठन लंबे समय से हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करते रहे हैं। भाजपा में तो इसके स्थापना काल से ही कई मुस्लिम नेता इसके सर्वोच्च नेताओं में शुमार रहे हैं। सिकंदर बख्त की लोकप्रियता आम जनता के बीच भले ही कम रही हो, लेकिन पार्टी संगठन में उनकी अहमियत अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसी ही रही।

    संघ ने भी अनेक मौके पर यह साफ किया है कि उसे उन मुसलमानों से कोई परेशानी नहीं है, जो भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं और यहां की संस्कृति को अपना समझते हैं। यह क्रम गुरु गोलवलकर ने शुरू किया था, जो संघ प्रमुख मोहन भागवत के 2018 के उस बयान में भी दिखाई पड़ा, जब उन्होंने मुसलमानों के बिना हिंदुस्तान अधूरा होने की बात कही। उन्होंने भी यह बताने की कोशिश की कि हिंदू और मुसलमानों का डीएनए एक है और दोनों ही इस देश के मूल निवासी हैं। इस देश की संस्कृति को बचाए रखना भी दोनों की ही जिम्मेदारी है।

    गत दिनों मोहन भागवत के साथ हुई पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, नजीब जंग समेत पांच प्रतिष्ठित मुस्लिमों की मीटिंग में गोहत्या समेत कई मुद्दों पर हुई बातचीत हुई थी। एस वाई कुरैशी और शाहिद सिद्दीकी ने कहा था कि मोहन भागवत ने नियमित रूप से मुस्लिम समुदाय के संपर्क में बने रहने को संघ के चार वरिष्ठ पदाधिकारियों को नियुक्त किया है। एस वाई कुरैशी ने तो 99 प्रतिशत भारतीय मुसलमान को भारत का ही बता दिया था।

    ये भी पढ़ें : तो लंदन में गिरेंगी परमाणु मिसाइलें, ब्लादिमीर पुतिन ने पूर्व सलाहकार की ब्रिटेन को धमकी

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने वाले पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी का यह कहना कि 99 प्रतिशत भारतीय मुसलमान बाहर से नहीं आए हैं, बल्कि यहां पर ही धर्मांतरित हुए हैं, क्या इशारा कर रहा है ? क्या यह आरएसएस का नफरत की जगह प्यार से मुस्लिमों को हिन्दू राष्ट्र के लिए तैयार करना तो नहीं है ? कहीं इस तरह से मुस्लिम प्रतिनिधियों से मिल मिल कर मोहन भागवत अपने हिन्दू राष्ट्र मुद्दे को आगे तो नहीं बढ़ा रहे हैं। वैसे भी देश में अधिकतर मुस्लिम कन्वर्ट ही हैं और अब देश में हिन्दू बड़े और मुस्लिम छोटे भाई के माहौल से ही देश और समाज का भला होता दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान में जिस तरह से गृह युद्ध के हालात हैं। ऐसे में अब मुस्लिमों का पाकिस्तान से मोह भंग हो रहा है। राणा, चौधरी मलिक सर नेम लिखने वाले मुस्लिम तो अपने को आज भी हिन्दू संस्कृति से जोड़कर दिखाई देते हैं। वैसे भी मोहन भागवत से मिलने के बाद मुस्लिम नेताओं ने मोहन भागवत की तारीफ की है। हां हिन्दू मुस्लिम भाईचारे और एकता में राजनीति और वोटबैंक घुसना मामले को बिगाड़ने वाला है।

    दरअसल पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व एएमयू कुलपति और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ज़मीर उद्दीन शाह, आरएलडी नेता शाहिद सिद्दीकी और व्यवसायी सईद शेरवानी ने साम्प्रदायिक सौहार्द के चलते संघ प्रमुख मोहन भागवत से मीटिंग की है। मीटिंग में सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल भी शामिल थे।

    भागवत से मीटिंग करने वाले एसवाई कुरैशी और पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग के अनुसार मोहन भागवत ने इन लोगों से कहा है कि जहां हिंदू मूर्तियों की पूजा करते हैं, वहीं भारतीय मुसलमान भी काबरा (कब्र) में प्रार्थना करते हैं। देश की प्रगति के लिए सांप्रदायिक सद्भाव जरूरी है और हम सभी सहमत हैं। इन लोगों का कहना है कि ”“बातचीत बहुत सौहार्दपूर्ण रही।
    दरअसल भले ही दिखावे के लिए हो पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपना रुख बदला है। भले ही बीजेपी हिन्दू मुस्लिम कर रही हो पर आरएसएस अब हिन्दू मुस्लिम एजेंडे से बचता दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि मोहन भागवत कई बार मुस्लिमों के प्रति हमदर्दी बरतने की अपील कर चुके हैं। गत दिनों जब वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद का मामला उठा तो मोहन भागवत ने हिन्दू संगठनों को हर मंदिर में शिवलिंग न ढूंढने की सलाह दी थी।
    दरअसल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पांच मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है। बैठक में गोहत्या से लेकर अपमानजनक संदर्भों के उपयोग तक के मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने दोनों समुदायों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बातचीत जारी रखने के लिए समय-समय पर मिलने का संकल्प भी लिया। दरअसल आरएसएस के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर मुस्लिम संगठन आरएसएस से नाराज रहे हैं। बाबरी मस्जिद और राम मंदिर मामले को लेकर दोनों पक्षों में ज्यादा टकराव हो गया था। अब जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो रहा है तो मुस्लिम संगठन आरएसएस के संपर्क में आ रहे हैं।

    हिन्दू मुस्लिम एकता

    मोहन भागवत मामले को लेकर कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ आरएसएस प्रमुख की बैठक का समय आधा घंटा निर्धारित था, लेकिन ये बैठक 75 मिनट तक चली। यह बैठक संघ के दिल्ली स्थित कार्यालय उदासीन आश्रम में एक महीने पहले हुई। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व एएमयू कुलपति और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ज़मीर उद्दीन शाह, आरएलडी नेता शाहिद सिद्दीकी और व्यवसायी सईद शेरवानी शामिल थे।

    एस वाई कुरैशी और शाहिद सिद्दीकी ने एक राष्ट्रीय अख़बार से बात करते हुए कहा, “बातचीत बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। बैठक के बाद आरएसएस प्रमुख भागवत ने नियमित रूप से मुस्लिम समुदाय के संपर्क में रहने के लिए चार वरिष्ठ पदाधिकारियों को नियुक्त किया। अपनी तरफ से हम मुस्लिम बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, लेखकों से संपर्क कर रहे हैं ताकि आरएसएस के साथ इस संवाद को जारी रखा जा सके।”
    एस वाई कुरैशी ने कहा, “उन्होंने (मोहन भागवत) हमें बताया कि लोग गोहत्या और काफिर (गैर-मुसलमानों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले) जैसे शब्दों से नाखुश थे। जवाब में हमने कहा कि हमें भी इससे सरोकार है और अगर कोई गोहत्या में शामिल है तो उसे कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए। हमने उनसे कहा कि अरबी में काफिर का इस्तेमाल अविश्वासियों के लिए किया जाता है और यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे सुलझाया नहीं जा सकता। हमने उनसे कहा कि हमें भी दुख होता है जब किसी भारतीय मुसलमान को पाकिस्तानी या जेहादी कहा जाता है।”

    रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने कहा, “नुपुर शर्मा की घटना के समय उन्होंने सबसे पहले आरएसएस से मिलने की मांग की थी। हमें लगा कि इस घटना के कारण मुस्लिम समुदाय के भीतर भी एक जहरीला माहौल बना दिया गया है। हालांकि जब तक हमें मोहन भागवत से मिलने की तारीख मिली, तब तक नूपुर शर्मा की घटना को एक महीना हो चुका था और विवाद काफी कम हो चुका है। इसलिए हमने दोनों समुदायों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य के मामलों पर चर्चा की।”

    हालांकि आरएसएस के प्रचारक सुनील आंबेकर ने बैठक पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन संघ के एक सूत्र ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत से इस तरह की अपॉइंटमेंट जो भी मांगता है, उसे समय मिलता है।

    ये भी पढ़ें : बाल मजदूरी के खिलाफ यूएन में दहाड़ी कोडरमा की बेटी

  • manoj bajpayee birthday – मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश

    manoj bajpayee birthday – मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश

     

    Manoj Bajpayee Birthday – मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश

    मनोज बाजपेयी Manoj bajpayee birthday का नाम सुनते ही आपके दिमाग में उनका यह डायलॉग जरूर आता होगा, “बादशाह की गली में आ के उसका पता नहीं पूछते। गुलामों के झुके हुए सिर खुद-बा-खुद रास्ता बता देते हैं।” “मनोज बाजपेयी” Manoj bajpayee birthday अब आप सोच रहे होंगें कि हम इनके बारे में क्यों बात कर रहें हैं?
    दरअसल आज यानि 23 अप्रैल को मनोज बाजपेयी manoj bajpayee birthday का जन्मदिन है देश भर से लोग उनको बधाईयाँ और शुभकामनाएँ भेज रहे हैं। इसी बीच मनोज बाजपेयी (milap zaveri twitter) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे खुदा और भगवान की बात कर रहे हैं।

    Manoj bajpayee happy Birthday
    Manoj bajpayee happy Birthday

    आपको बता दें, कि देशभर में साम्प्रदायिक दंगों की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। और यह मुदा देशभर में फैलता जा रहा है। जिससे लोगों में हिंसा की भावना बढ़ रही है। रोजमर्रा के दिनों में लड़ाई-झगड़े, खून-खराबा, लाठी-चार्ज, पथ्थरबाजी, आग, हिंदू-मुस्लिम आदि शब्द ऐसे शामिल हो गये है। जैसे मानों ये हमारी जिंदगी में पहले से ही शामिल हो। आजकल सभी के दिनों की शुरूआत इन्ही शब्दों से हो रही हैं।

    manoj bajpayee birthday वीडियो
    राजनेता हो या अभिनेता सभी इस मुद्दे को गहराई से देख रहे हैं। इसी बीच मनोज बाजपेयी का वायरल वीडियो milap zaveri twitter सभी का दिल जीत रहा हैं। इस वीडियो में मनोज एक कविता गाते दिख रहे हैं। मनोज बाजपेयी के 53वें जन्मदिन पर उनका यह वायरल वीडियो milap zaveri twitter समाज में एक अच्छा संदेश दें रहा हैं।

    यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है

    बॉलिवुड के दिग्गज सेलिब्रेटी मनोज बाजपेयी वीडियो में अपने जन्मदिन manoj bajpayee birthday पर देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच बढ़ती दूरी के बारे में करते नज़र आ रहे हैं। उसमें वे भगवान और खुदा की बात कर रहे हैं।
    वीडियो में मनोज एक कविता गा रहे हैं। जिसके बोल मिलाप जावेरी ने लिखें हैं। आपको बता दें, कि यह वीडियो 2020 में जब कोरोना काल था तब शेयर किया गया था और आज मनोज के जन्मदिन manoj bajpayee birthday पर मिलाप ने इसे अपने ट्विटर आकाउंट milap zaveri twitter पर फिर से शेयर किया गया हैं।

    milap zaveri twitter पर वायरल वीडियो सभी का दिल जीत रहा हैं। इस वीडियो में मनोज एक कविता गाते दिख रहे हैं। मनोज बाजपेयी के 53वें जन्मदिन पर उनका यह वायरल वीडियो milap zaveri twitter समाज में एक अच्छा मेसेज दे रहा है

    इस वीडियो में मनोज बोलते हैं कि “भगवान और खुदा, आपस में बात कर रहे थे। मंदिर और मस्जिद के बीच एक चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे, कि हाथ जोड़े हुए हों या दुआ में उठें कोई फर्क नहीं पड़ता है। कोई मंत्र पढ़ता है, तो कोई नमाज पढ़ता हैं। इंसान कों क्यों नहीं आती शर्म है। जब वो बंदूक दिखाकर पूछता है। कि क्या तेरा धर्म है।, उस बंदूक सें निकली गोली न ईद देखती है न होली, सड़क पर बस सजती है,बेगुनाह की खून की होली”

    अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

    milap zaveri twitter वीडियो देखें

    milap zaveri twitter वीडियो की शुरूआत ही शंख, घंटी और अज़ान से होती है। फिर मनोज कविता गाना शुरू करते हैं। मिलाप अपने ट्विटर अकाउंट पर कविता को शेयर करते हुए लिखते है कि ‘भगवान और खुदा’ 2020 में मेरा द्वारा लिखी गई और मनोज बाजपेयी द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से इसे प्रर्दशित किया गया है, उनकी उपस्थिति और अभिनय आज भी मेरे रोंगटे खड़े कर देता है। इसमें सभी भारतीयों और मनुष्यों के लिए और हमारे पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।

    इस कविता के बारे में बताते हुए मिलाप कहते है कि हाल ही में कछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां हिंदू- मुस्लिम समुदाय आपस में भिड़ गये ऐसे में यह वीडियो अनुरूप हैं।

    बता दें, कि मिलाप जावेरी की यह दूसरी कविता है इससे पहले मिलाप ने मेरा भारत महान कविता लिखी थी जिसमें जॉन अब्राहम ने भूमिका अदा की थी। मिलाप ने मनोज वाजपेयी के साथ सत्यमेव जयते फिल्म में एक साथ काम किया है।

  • पाकिस्तान : हंगामे के बाद इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर के लिए भूखंड बहाल

    पाकिस्तान : हंगामे के बाद इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर के लिए भूखंड बहाल

    नई दिल्ली | इस्लामाबाद कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) को हिंदू मंदिर और श्मशान केंद्र के निर्माण के लिए आवंटित एक भूखंड को रद्द करने के लिए जनता की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। घंटों के भीतर, इस्लामाबाद शहर के प्रबंधकों को उस अधिसूचना वापस लेनी पड़ी जिसके तहत भूखंड रद्द कर दिया गया था।

    एच-9/2 पर चार कनाल, समुदाय को 2016 में राजधानी में पहली बार हिंदू मंदिर, श्मशान और सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए आवंटित किया गया था।

    इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में सोमवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान सीडीए के वकील जावेद इकबाल ने अदालत को बताया कि नागरिक एजेंसी ने इस साल फरवरी में हिंदू समुदाय के लिए इस पर निर्माण शुरू नहीं करने के लिए पहले ही भूखंड रद्द कर दिया था।

    रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद, मुख्यधारा के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लोगों ने सीडीए की आलोचना की, उसे अधिसूचना वापस लेने और कुछ घंटों के भीतर भूखंड को बहाल करने के लिए मजबूर कर दिया।

    सीडीए के प्रवक्ता सैयद आसिफ रजा ने कहा कि संघीय कैबिनेट के एक फैसले के आलोक में विभिन्न कार्यालयों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों को आवंटित सभी भूमि का आवंटन रद्द कर दिया गया है, जिन पर कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया था।

    हालांकि, नागरिक एजेंसी में संबंधित अधिकारियों ने कैबिनेट के फैसले की गलत व्याख्या की और हिंदू समुदाय को आवंटित भूखंड को रद्द कर दिया था।

    उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए आवंटित भूमि पर चारदीवारी के निर्माण के लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है, इसलिए संघीय कैबिनेट का निर्णय उस पर लागू नहीं होता है।

    प्रवक्ता ने नए आवंटन पत्र की एक प्रति भी साझा की जिसमें कहा गया था, “इस्लामाबाद के सेक्टर एच-9/2 में हिंदू समुदाय के लिए मंदिर, सामुदायिक केंद्र और श्मशान भूमि के लिए आवंटित भूखंड का आवंटन वैध है। कैबिनेट के निर्णय दिनांक 22-09-2020 के अनुसार सीडीए दिनांक 21-12-2020 के अनुमोदन के बाद भूखंड पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था।”

    “उपरोक्त के मद्देनजर, संपदा प्रबंधन निदेशालय का पत्र दिनांक 15-2-2021 को अब वापस लिया जाता है।”

    यह पूछे जाने पर कि क्या सीडीए कैबिनेट के फैसले की गलत व्याख्या करने वालों के खिलाफ कोई जांच शुरू करेगा, उन्होंने कहा, “वास्तव में, इस मामले में कोई गलत इरादा नहीं था। कैबिनेट के फैसले की किसी तरह की भ्रम और गलत व्याख्या थी। उच्च अधिकारियों के नोटिस में, आवंटन तुरंत बहाल कर दिया गया था।”

    रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को अपनी आस्था का पालन करने का कानूनी और संवैधानिक अधिकार है और सीडीए इस संबंध में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

    पिछले साल जुलाई में, सीडीए ने अचानक समुदाय को भूखंड के चारों ओर चारदीवारी बनाने से रोक दिया।

    रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, मामला दिसंबर में सुलझा लिया गया था जब शहर के प्रबंधकों ने समुदाय को प्रस्तावित साइट के चारों ओर चारदीवारी बनाने की अनुमति जारी की।

    इस्लामाबाद में हिंदू समुदाय के लिए कोई मंदिर और श्मशान केंद्र नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि समुदाय के बहुत प्रयासों के बाद और पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर, सीडीए ने 2016 में समुदाय को चार कनाल आवंटित किए।

    डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सैदपुर गांव में एक मंदिर था, लेकिन दशकों पहले उसे छोड़ दिया गया था।

    रद्दीकरण और उसके बाद के बहाली पत्र इस्लामाबाद हिंदू पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम दास को संबोधित किए गए थे।

    डॉन न्यूज ने कहा कि पिछले साल, हिंदू पंचायत के अध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीडीए अध्यक्ष के साथ बैठक की थी और उन्हें बताया था कि इस्लामिक विचारधारा परिषद ने इस्लामाबाद में एक श्मशान के निर्माण के लिए एक निर्णय दिया था।