Tag: delhi ncr

  • कोविड के चलते क्रिसमस पड़ा फीका, दूर से ही करने पड़े : गिरजाघर के दर्शन

    कोविड के चलते क्रिसमस पड़ा फीका, दूर से ही करने पड़े : गिरजाघर के दर्शन

    नई दिल्ली| देशभर में आज क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है लेकिन वही कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोने की वजह से बढ़ रहे खतरे के कारण दिल्ली वा कई अन्य राज्यों में श्रद्धालुओं को करना पड़ रहा है, पाबंदियों का सामना । दिल्ली में स्थित पवित्र महागिरजाघर के बाहर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार शुरू हो गई, लेकिन इजाजत न मिलने का कारण श्रद्धालुओं को मायूस ही घर लौटना पड़ रहा है

    चर्च में इजाजत न मिलने के बाद कई श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन करने पड़ रहे हैं, नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं। रामबीर सिंह सुबह चर्च दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि, हम लोग सुबह दर्शन करने आये लेकिन यहां अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हमें नहीं पता था कि रजिस्ट्रेशन हो रहा है। हम हर रविवार यहां दर्शन करने आते हैं लेकिन आज स्पेशल दिन होने के चलते नहीं जा पा रहे।

    दरअसल चर्च में दर्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उनमें भी सिर्फ 200 लोगों को ही इजाजत थी, जिन लोगों को इजाजत मिली है सिर्फ वही अंदर चर्च जा पाएंगे। हालांकि श्रद्धालुओं को सिर्फ एक घण्टे ही अंदर रहने की इजाजत है।

    दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा कि, क्रिसमस वाले दिन चर्च प्रार्थना के लिए खुले रहेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च को बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।

    क्रिसमस के मौके पर गिरजाघर श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे, बशर्ते धार्मिक स्थलों को कोविड नियमों का पालन करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वहां भीड़ एकत्रित न हो। इससे पहले आदेश के मुताबिक क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई थी।

  • क्रिसमस के बाद दिल्ली में बारिश की संभावना:मौसम विभाग

    क्रिसमस के बाद दिल्ली में बारिश की संभावना:मौसम विभाग

    नई दिल्ली| भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में 27 और 28 दिसंबर को बारिश की संभावना है। आईएमडी ने 27 दिसंबर को ‘आम तौर पर बारिश या गरज के साथ बादल छाए रहने’ और 28 दिसंबर को ‘बारिश या गरज के साथ बारिश’ की भविष्यवाणी की है।

    बुधवार को, दिल्ली-एनसीआर में मुख्य रूप से साफ आसमान रहेगा। दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री और 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

    आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

    सुबह साढ़े आठ बजे रिलेटिव ह्युमिडिटी 94 फीसदी दर्ज की गई।

    इस बीच, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 385 यानि सुबह 9.30 बजे ‘बेहद खराब’ श्रेणी के निचले छोर पर दर्ज किया गया।

    शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ फिर 401 और 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

    हवा में पीएम10 और पीएम2.5 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 363 और 231 बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

    जैसा कि सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) द्वारा भविष्यवाणी की गई थी, “दिल्ली का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है और अगले तीन दिनों के लिए बहुत खराब के ऊपरी छोर में और खराब होने की संभावना है।”

    दिल्ली एनसीआर के लिए वायु गुणवत्ता और मौसम बुलेटिन में कहा गया है, “25 दिसंबर तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है और उसके बाद 27 दिसंबर से महत्वपूर्ण सुधार देखा जा सकता है।

  • दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 दिसंबर को 6 डिग्री होने की आशंका : मौसम विभाग

    दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 दिसंबर को 6 डिग्री होने की आशंका : मौसम विभाग

    नई दिल्ली| भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि 17 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस होने की आशंका है, जो इस सर्दी में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान होगा। आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को इस सर्दी के मौसम में अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जिसमें पारा गिरकर 6.3 डिग्री हो गया।

    दिसंबर 2016 में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री था, जबकि 2017 में इसी महीने यह 6.3 डिग्री था।

    2018 और 2019 के बाद के वर्षों में, न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.6 डिग्री सेल्सियस और 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

    सोमवार को, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और 7 डिग्री रहने का अनुमान है – दोनों मौसम के औसत के रूप में सामान्य हैं।

    इस बीच, सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई।

    सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुमानों के अनुसार, वायु गुणवत्ता के मोर्चे पर, दिल्ली का एक्यूआई सोमवार सुबह 256 पर ‘खराब’ श्रेणी में है।

    शहर की हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर मध्यम और खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।

  • ओमिक्रॉन से निपटने को स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार

    ओमिक्रॉन से निपटने को स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार

    नहीं होगा सांसों का संकट, जनपद में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था : सीएमओ

    विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर 11 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील

    31 अस्पतालों में 4582 बेड तैयार

    नोएडा । कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रॉन से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर लिये हैं। सरकारी और निजी चिकित्सालयों में जहां सतर्कता बढ़ा दी गयी है वहीं कोविड जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि  जनपद में हालांकि ओमिक्रॉन का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है, फिर भी एहतियातन सतर्कता जरूरी है।

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- कोविड से निपटने के लिए जनपद के 31 चिकित्सालयों में 4582 बेड आरक्षित कर लिये गये हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। उन्होंने बताया जनपद में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों बिसरख और दादरी सहित विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन के 11 प्लांट क्रियाशील किये जा चुके हैं। वहीं अन्य सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 686 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था है। यह कंसंट्रेटर आपात स्थिति से तत्काल निपटने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया – जनपद में छह ऐसे निजी अस्पताल हैं जहां ऑक्सीजन के पर्याप्त इंतजाम हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन अस्पतालों  को सतर्क रहने का निर्देश दिया हुआ है।

    डा. सुनील कुमार शर्मा  ने बताया- कोरोना की दूसरी लहर में  एकाएक बढ़ी ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए अब ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया- कोविड अस्पताल में जहां 2500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के चार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हैं वहीं जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर 1000 और 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं।

    रैंडम जांच शुरू

    सीएमओ ने बताया दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी बढ़ा दी गयी है। बस स्टेशन पर तैनात विभाग की टीम आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया यदि किसी भी व्यक्ति की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसकी तुरंत आरटीपीसीआर जांच करायी जाएगी और इस बीच उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा।

    सांस के मरीजों की निगरानी बढ़ायी

    डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया – सरकारी और निजी चिकित्सालयों को अलर्ट जारी कर सांस के मरीजों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। किसी भी मरीज में आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) और सारी (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत सतर्कता बरती जाए।

    लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट कराएं

    सीएमओ ने कहा- जुकाम, खांसी, बुखार आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) या सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (सारी) के लक्षण आने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर अपना कोविड टेस्ट कराएं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।

    टीके की दोनों डोज जरूर लगवाएं

    डा. शर्मा ने कहा – कोविड रोधी टीका लगवाने से कोविड की गंभीरता का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है, इसलिए यदि अभी तक जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है वह अवश्य कराएं। इसके साथ ही जिन लोगों ने अभी तक केवल टीके की एक डोज ली है वह समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लें।

  • दिल्ली में स्पेशल स्टाफ ने छापा मारकर हाईटेक गैंबलिंग रैकेट का किया पर्दाफाश !

    दिल्ली में स्पेशल स्टाफ ने छापा मारकर हाईटेक गैंबलिंग रैकेट का किया पर्दाफाश !

    पुर्वी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने मंडावली में चल रहे एक हाई टेक जुए के अड्डे का पुलिस ने पर्दाफाश किया… आपको बता दे कि पिछले काफी समय से पुलिस जिले में चल रहे ऑर्गनाइज क्राइम की धर पकड में लगी हुई थी….जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि मंडावली इलाके में विनय राय नाम का शक्श जुए का अड्डा चला रहा है जो इलाके का घोषित अपराधी भी है…तो पुलिसकर्मियों ने डीसीपी प्रियंका कश्यप के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया ….जिसके बाद पुलिस टीम ने मंडावली इलाके के एक मकान की तीसरी मंजिल पर छापा मारकर जुए में शामिल 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया

  • एनसीआर के 100 किलोमीटर के दायरे से आगे के क्षेत्रों को विकसित करेगा हरियाणा : खट्टर

    एनसीआर के 100 किलोमीटर के दायरे से आगे के क्षेत्रों को विकसित करेगा हरियाणा : खट्टर

    चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य ने केंद्र से कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के दायरे में केवल 100 किमी तक के क्षेत्र को रखा जाना चाहिए और इससे आगे के क्षेत्र को राज्य द्वारा अपने स्तर पर विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि “जब एनसीआर बना था तो लोगों ने सोचा था कि उन्हें काफी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन सुविधाएं उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं।”

    इस संबंध में उन्होंने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि एनसीआर में केवल 100 किमी तक का क्षेत्र ही रखा जाए।

    मुख्यमंत्री ने शनिवार को करनाल में कहा कि राज्य सरकार शेष क्षेत्र का अपने स्तर पर विकास करेगी।

    एक जनसुनवाई कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कोरोना के कारण रुके हुए थे, लेकिन उन्हें फिर से शुरू कर दिया गया है।

    करीब 700 लोगों ने मिलकर कुल 300 मामले सामने रखे गए, जिनमें से मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए गए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर एक समिति बना रही है, जिसमें किसान, अर्थशास्त्री, कृषि वैज्ञानिक, केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधि समिति का हिस्सा होंगे।

  • शनिवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर

    शनिवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर

    नई दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह कोहरा छाया रहा और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 6 दिसंबर को बारिश की संभावना व्यक्त की है, जिससे प्रदूषकों को हटाने में मदद मिलेगी। इस बारिश के कारण हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच जाएगी। आईएमडी के अनुसार, दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 11 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

    सुबह साढ़े आठ बजे रिलेटिव ह्युमिडिटी 97 फीसदी दर्ज की गई।

    वायु गुणवत्ता के मोर्चे पर, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे शुक्रवार के एक्यूआई से उसी समय 353 से 18 अंक ऊपर रहा।

    सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, सुबह 9 बजे हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 189 और 291 दर्ज किया गया।

    शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘खराब’ और फिर 401 और 500 के बीच को ‘बेहद खराब’ माना जाता है।

    पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाली दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 4 और 5 दिसंबर को हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है।

    5 दिसंबर से हवाएं अपेक्षाकृत तेज होने की संभावना है, 6 दिसंबर को बारिश की संभावना के साथ, दोनों ही प्रदूषकों के कम होने की संभावना है।

  • मौंसम का मिजाज बदला

    मौंसम का मिजाज बदला

    क्या लोगो को मिलेगी दिल्ली की बारिश के बाद Pollution से रहत? मौंसम का मिजाज बदला

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए जारी किया वीडियो संदेश

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए जारी किया वीडियो संदेश

    अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए जारी किया वीडियो संदेश मेरे महिलाओ को 1000रु देने की घोषणा से कांग्रेस, अकाली ओर भाजपा परेशान है भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल मुझे गाली देने में लगे हैं। कांग्रेस, अकाली कह रहे हैं पंजाब का खजाना खाली है। पंजाब का खजाना इन सबने मिलकर खाली किया था। आप जब भी गुरुद्वारा या मंदिर जाए तो मेरे लिए भी दुआ मांग ले – अरविंद केजरीवाल

  • दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंची

    दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंची

    नई दिल्ली, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुमानों के मुताबिक हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों के संतोषजनक से मध्यम स्तर की रिकॉडिर्ंग के एक दिन बाद, दिल्ली-एनसीआर ने शुक्रवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 380 दर्ज किया, जिसमें दोनों प्रदूषक फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गए।

    दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली-एनसीटी पर हवा की गुणवत्ता 26 नवंबर को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। रात के दौरान ज्यादातर शांत या धीमी हवाएं प्रभावी फैलाव के लिए प्रतिकूल होती हैं। वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार होने की संभावना है, लेकिन 27 नवंबर और 28 नवंबर को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है।

    हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। 27 नवंबर से 30 नवंबर तक धीरे-धीरे सुधार होने की संभावना है और पीएम2.5 प्रमुख प्रदूषक होगा।

    “प्रमुख सतही हवा दिल्ली के दक्षिणपूर्व-पूर्वी दिशा से 6 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ आने की संभावना है, मुख्य रूप से 27 नवंबर को सुबह साफ आसमान और कोहरा रहेगा। प्रमुख सतही हवा अलग-अलग दिशाओं से आने की संभावना है। दिल्ली में 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। 28 नवंबर को मुख्य रूप से साफ आसमान और सुबह हल्का कोहरा रहेगा। 29 और 30 नवंबर के दौरान हवाएं अपेक्षाकृत तेज होने की संभावना है।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार की सुबह धुंध के साथ मुख्य रूप से साफ आसमान की भविष्यवाणी की।

    दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

    गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई।