Tag: bihar news

  • बिहार में ऑटो, बोलेरो की टक्कर में 3 की मौत

    बिहार में ऑटो, बोलेरो की टक्कर में 3 की मौत

    आरा, बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ऑटो और बोलेरो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दुर्घटना में पांच से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है।

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धुसियां कला के रहने वाले कई लोग जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांवा गांव में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के बाद एक ऑटो पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।

    इसी दौरान आरा- मोहनिया हाईवे-30 पर इसाढ़ी बाजार -विमवां मठिया के बीच कीतापुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो ने ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी।

    जगदीशपुर के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हेा गई है जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

  • बिहार: राजधानी में शराब धंधेबाजों पर लगाम लगाने की नई रणनीति तैयार करने में जुटा प्रशासन

    बिहार: राजधानी में शराब धंधेबाजों पर लगाम लगाने की नई रणनीति तैयार करने में जुटा प्रशासन

    पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना में शराबबंदी को लेकर ‘ज्यादा गडबडी की बात’ नशा मुक्ति दिवस के कार्यक्रम में कहे जाने के बाद पुलिस से लेकर मद्य निषेध विभाग नई रणनीति में जुट गया है। पुलिस और विभाग किसी भी हाल में शराब की होम डिलीवरी बंद कराने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि इसके लिए कार्य योजना बनाने का प्रारंभ कर दिया गया है।

    मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद शुक्रवार को ही उत्पाद, निबंधन एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने पटना के प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर पटना में शराबबंदी को को मजबूती से से मूर्त रूप देने के निर्देश दिए हैं।

    उन्होंने शराब की होम डिलीवरी रोकने को लेकर विशेष चर्चा की। बैठक में होम डिलीवरी रोकने को लेकर तत्काल कार्य योजना बनाने और उस पर अमल करने का निर्देश दिया गया।

    सूत्रो का कहना है कि इसमें ऐसे लोगों को चिन्हित करने पर बल दिया गया है जो इस धंधे में जेल गए हैं और जमानत पर जेल के बाहर है। ऐसे लोगों की सूची भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं जो मुहल्लों तक में शराब की आपूर्ति करते हैं। इसके अलावे पटना में शराब कहां से पहुंच रहा है इसकी भी सूचना एकत्र करने को लेकर जानकारी इकट्ठा करने के लिए कोशिश की जाएगी।

    उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब की होम डिलीवरी रोकने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं।

    गौरतलब है कि बिहार में किसी भी तरह की शराब बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद इस महीने के प्रारंभ में राज्य के कई इलाकों में शराब पीने से हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री एक्शन में नजर आए हैं।

    उन्होंने शराबबंदी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें इस कानून को कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।

  • बिहार में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी शराब नहीं पीने की शपथ लेंगे

    बिहार में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी शराब नहीं पीने की शपथ लेंगे

    पटना, बिहार सरकार शराबबंदी कानून का पालन करवाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत शुक्रवार को राज्य के सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी शराब नहीं पीने और दूसरों को शराब नहीं पीने देने की शपथ लेंगे। सभी सरकारी कर्मचारियों को दिन के 11 बजे शराब नहीं पीने और किसी दूसरे को भी नहीं पीने देने की शपथ दिलायी जायेगी। मुख्य कार्यक्रम पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

    मुख्य सचिवालय, सभी विभागों, जिले, प्रखंड और पंचायतों मे कर्मी अपने अपने कार्यालय प्रांगण में शपथ लेंगे। एक अनुमान के मुताबिक करीब 5 लाख लोग आज शपथ लेंगे।

    नशा मुक्ति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ज्ञान भवन से ही मद्य निषेध के प्रति जागरूकता फैलाने वाले कई वाहनों को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

    मुख्य समारोह में मद्य निषेध के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले मद्य निषेध व पुलिस विभाग के कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

    बताया जाता है कि अगर कोई कर्मचारी शपथ लेने से छूट जाता है तो उसे एक सप्ताह के अंदर उसके शपथ लेने का वीडियो विभागीय अधिकारियों को भेजना होगा।

    उल्लेखनीय है कि इस महीने के प्रारंभ में राज्य के कई जिलों में शराब पीने से हुई मौत के बाद नीतीश कुमार शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन करवाने को लेकर अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है। इसी के तहत राज्य भर में लगातार छापेमारी की जा रही है।