Tag: bhopal

  • आईडीपी एजुकेशन ने देहरादून, भुवनेश्वर, भोपाल, राजकोट में खोले 4 नए कार्यालय, देश भर में कार्यालयों की संख्या बढ़कर 44 हुई

    आईडीपी एजुकेशन ने देहरादून, भुवनेश्वर, भोपाल, राजकोट में खोले 4 नए कार्यालय, देश भर में कार्यालयों की संख्या बढ़कर 44 हुई

    नई दिल्ली| अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सेवाओं में वैश्विक अग्रणी आईडीपी एजुकेशन ने देहरादून, भुवनेश्वर, भोपाल और राजकोट में पूर्ण कार्यालय शुरू करके चार नए शहरों में अपनी पहुंच का विस्तार किया है। इस कदम के साथ, आईडीपी अब पूरे भारत में 44 कार्यालयों के साथ मौजूद है, जो संगठन को टियर 2 और टियर 3 शहरों में रहने वाले छात्रों को विदेशों में अध्ययन सहायता प्रदान करने के अपने दृष्टिकोण के करीब ले जाता है।

    आईडीपी को छात्रों की शिक्षा और करियर के लक्ष्यों के लिए पूरी तरह से विदेशी शिक्षा सहायता प्रदान करने के लिए जाना जाता है। पिछले 50 वर्षो में 50 लाख से अधिक छात्रों को नियुक्त करने के बाद, 10 में से 9 छात्रों द्वारा आईडीपी की विश्व स्तरीय परामर्श सेवाओं की सिफारिश की जाती है। आईडीपी में ऑस्ट्रेलिया, यूके, यूएस, कनाडा, न्यूजीलैंड और आयरलैंड में 800 से अधिक अग्रणी विश्वविद्यालयों के साथ 1300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञ और भागीदार हैं।

    इस अवसर पर बोलते हुए, श्री पीयूष कुमार, क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण एशिया और मॉरीशस), आईडीपी शिक्षा ने कहा, “हमें देहरादून, भोपाल, भुवनेश्वर और राजकोट में अपने चार नए फीजिकल कार्यालय खोलने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। एक वैश्विक लीडर के रूप में , हमारा दायित्व पूरे भारत में सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा परामर्श अनुभव प्रदान करना है। ऐसे छात्रों को सही संसाधनों और सूचनाओं के साथ सशक्त बनाने के लिए हम हर क्षेत्र में अपने विशेषज्ञ मार्गदर्शन लेने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। हमारे लिए, हमारे छात्र का विदेश में अध्ययन का सपना सर्वोपरि है , और हम उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में उनकी मदद करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

  • भोपाल में कोरोना संक्रमित चिकित्सक की पत्नी की मौत

    भोपाल में कोरोना संक्रमित चिकित्सक की पत्नी की मौत

    भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल के चिकित्सक राजेंद्र गुप्ता की पत्नी रश्मि गुप्ता का कोरोना संक्रमण मे चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया।

    मिली जानकारी के अनुसार डा गुप्ता जेपी अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट विभाग में पदस्थ थे। पिछले दिनों डा गुप्ता और उनकी पत्नी रश्मि कोरेाना संक्रमित हो गए थे, दोनों को ही एम्स में भर्ती कराया गया था। रश्मि की हालत बिगड़ने पर उन्हंे आईसीयू में रखा गया, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। रश्मि गृहिणी थीं, वहीं डा गुप्ता का इलाज जारी है।

    बताया गया है कि डा गुप्ता ने पिछले दिनों गर्भवती कई महिलाओं का चिकित्सकीय परीक्षण किया था। इन महिलाओं की भी पहचान की जा रही है । साथ ही उनका परीक्षण किया जा रहा है।

    राज्य में कोरोना संक्रमण केा लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाया जा चुका है, दूसरी ओर सरकार ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से जुड़े अनेक प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। इसके बाद भी हम सभी को अभी भी पूरी सावधानियाँ बरतते हुए कोरोना अनुकूल व्यवहार पर ध्यान देना है। हर व्यक्ति को कोरोना से बचाव की वैक्सीन का दूसरा डोज अवश्य लगवाना है। दिसम्बर माह तक दोनों डोज के वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है।

    बताया गया है कि प्रदेश में अभी तक 92 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन का प्रथम डोज और 50 प्रतिशत ने द्वितीय डोज लगवाया है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों के नाम संदेश में कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए पूर्व में लागू किये गये प्रतिबंधों को 17 नवम्बर 2021 से हटा दिया गया है। प्रतिबंधों से अनेक लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही थी।

     

  • प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचे, जंबूरी मैदान के लिए रवाना

    प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचे, जंबूरी मैदान के लिए रवाना

    भोपाल| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनजातीय वर्ग के भगवान बिरसा मुंडा की जंयती पर आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां पहुॅच गए हैं। उनका विमानतल पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुॅचे। विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री यहां से हेलीकॉप्टर से जम्बूरी मैदान के लिए रवाना हुए। जहां बिरसा मुडा की जंयती पर हो रहे जनजातीय गौरव दिवस के भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    जम्बूरी मैदान में लगभग ढाई लाख जनजातीय वर्ग से जुड़े लोग जमा हुए है। स्व-सहायता समूहों और उनके उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। वे मध्यप्रदेश के जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों एवं जननायकों की चित्र प्रदर्शनी भी देखेंगे।

    इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय समुदाय के लिए राशन आपके ग्राम योजना का शुभारंभ कर संबंधितों को वाहनों की चाबी सौंपेंगे। योजना में ग्राम स्तर पर जनजातीय समुदाय को उचित मूल्य राशन प्रदाय किया जाएगा। राशन आपके द्वार योजना पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी कार्यक्रम में किया जाएगा।

    प्रधानमंत्री मोदी दो व्यक्तियों की जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड प्रदान कर मध्यप्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश स्किल सेल उन्मूलन मिशन पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा। प्रधानमंत्री मोदी 20 नवनियुक्त पर्टिकुलरली वल्नरेवल ट्रायबल ग्रुप शिक्षकों में से तीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। प्रदेश में टीकाकरण उपलब्धि और शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने वाले झाबुआ जिले के जनजातीय बहुल गाँव नरसिंहरूंडा पर आधारित एक फिल्म प्रदर्शित की जायेगी। प्रधानमंत्री कमलापति रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण करेंगे।

  • भोपाल में आदिवासियों का स्वागत बारातियों जैसा

    भोपाल में आदिवासियों का स्वागत बारातियों जैसा

    भोपाल | संभवत: जनजातीय वर्ग के कई लोगों के लिए यह पहला ऐसा मौका होगा, जब वे सरकारी मेहमान बने हों और उनके स्वागत में बडे-बड़े नौकरशाह खड़े हों। स्वागत में ढोल नगाड़े बजे तो उन पर पुष्प वर्षा भी की गई। स्वागत ऐसा जैसे वे बाराती हों। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस के महा सम्मेलन में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से लगभग ढ़ाई लाख आदिवासी पहुंचे है। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने के साथ इस वर्ग को अनेकों सौगात देने वाले हैं।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद बाहर से आ रहे जनजातीय वर्ग के लोगों के स्वागत में लगे रहे तो दूसरी ओर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ता बाहर से आ रहे लोगों के स्वागत में मोर्चा संभाले हुए हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक अमला ने जनजाती वर्ग के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी।

    उल्लेखनीय है कि भोपाल में 28 हजार अतिथियों के रुकने और खाने पीने का व्यवस्थित इंतजाम किया गया। खाने के लिए विशेष केटरिंग की व्यवस्था की गई है। जिसमे पूड़ी सब्जी, दाल चावल और मिठाई में खीर रखी गई है।

    प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर उमराव सिंह मरावी ने बताया कि सभी जगहों पर बेहतर व्यवस्थाएं की गई है, सोने के लिए जनमासी व्यवस्थाओं की कोशिश की है। गद्दे रजाई ,चादर, पीने के पानी के लिए आर.ओ. पानी रखा गया है। सभी स्थलों पर टायलेट, नहाने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए है।